Bishwa Film: विदेशों में धूम मचाएगी यज्ञ की फिल्म 'बिश्वा', भारत में रिलीज की डेट अभी तय नहीं
Bishwa Film फिल्म बिश्वा विदेशों में धूम मचाने जा रही है। इस फिल्म में लीड रोल में पंगा फिल्म से बालीवुड में एंट्री करने वाले बाल अभिनेता यज्ञ भसीन नजर आएंगे। हालांकि ये फिल्म भारत में कब रिलीज होगी ये तय नहीं हुआ है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Bishwa Film फिल्म 'पंगा' (Panga) से बालीवुड में इंट्री करने वाले बाल अभिनेता यज्ञ भसीन (Yagya Bhasin) फिल्म 'बिश्वा'(Bishwa Film) में दिखाई देंगे। फिल्म डेनमार्क (Denmark) में आयोजित होने वाले बस्टर फिल्म फेस्टिवल (Buster Film Festival) में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 27 सितंबर से दस अक्टूबर तक होगा। इसके अलावा कई अन्य फिल्म फेस्टिवल में भी इसे भेजा जाएगा। हालांकि, भारत में फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है।
सीरियल 'ये हैं चाहतें' में सारांश खुराना का किरदार निभाने के बाद यज्ञ फिल्म 'बिश्वा' में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। यज्ञ ने बताया कि फिल्म बिश्वा में वे एक दृष्टिहीन बच्चे का किरदार निभा रहे हैं। इसे मेरा अब तक सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी फिल्म की कहानी गांव के एक दृष्टिहीन बच्चे के इर्द-गिर्द है कि कैसे वह मंत्रमुग्ध करने वाली चिल्का झील के पास एक गांव में नायक के रूप में उभरता है।
पूरी फिल्म की शूटिंग ओडिशा में लाकडाउन से पहले की गई थी। उन्होंने बताया कि फिल्म 'आइएम कलाम' से अपने करियर का आगाज करने वाले निर्माता निर्देशक नीला माधव पांडा ने पर्यावरण और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर कई फिल्में बनाई हैं। अब एक बार फिर उन्होंने बच्चे को केंद्र में रखकर इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म का निर्देशन अनुज त्यागी ने किया है। अनुज इससे पहले नीना गुप्ता अभिनीत फिल्म द लास्ट कलर में बतौर असिस्टेंट काम कर चुके हैं। फिल्म में नेशनल अवार्ड विजेता ऊषा जाधव, विनय पाठक, शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं।
यह भी पढ़ें- Indian Idol Winner: पवनदीप बने इंडियन आइडल के विनर, चमचमाती कार के साथ मिले 25 लाख
मदन कौशिक ने लिया वेब सीरीज का क्लैप शाट
उत्तराखंड में एक और वेब सीरीज द माउस इन ए ट्रैप की शूटिंग गुरुवार से शुरू हो गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राजपुर रोड स्थित जीआरडी इंस्टीट्यूट में वेब सीरीज का क्लैप शाट लिया। मदन कौशिक ने फिल्म शूटिंग का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शूटिंग और सिनेमा के लिए दी जा रही सब्सिडी की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में फैंस के साथ 'गुत्थी' की मस्ती, बात करने के साथ ही ली सेल्फी; कैंपिंग का भी उठाया लुत्फ
उन्होंने अन्य निर्देशकों को भी प्रदेश में आकर शूटिंग करने का न्योता दिया। आइ रियेलिटी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस वेब सीरीज के निर्देशक समीर भटनागर ने बताया कि यह सस्पेंस थ्रिलर होगी। दून में कई जगहों पर इसकी शूटिंग होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।