Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में फैंस के साथ 'गुत्थी' की मस्ती, बात करने के साथ ही ली सेल्फी; कैंपिंग का भी उठाया लुत्फ

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 01:31 PM (IST)

    सबकी प्यारी गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर ने ऋषिकेश में क्वालिटी टाइम स्पैंड किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपने फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई बल्कि उनसे बातचीत भी की। इसके साथ ही उन्होंने यहां कैंपिंग का भी लुत्फ उठाया।

    Hero Image
    ऋषिकेश में फैंस के साथ 'गुत्थी' की मस्ती, बात करने के साथ ही ली सेल्फी।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। प्रख्यात हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर ने तीर्थनगरी में हेंवल घाटी की वादियों में कैंपिंग के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठाया। कामेडी शो विद कपिल में डाक्टर गुलाटी और गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर पिछले दिनों छुट्टियां बिताने ऋषिकेश पहुंचे थे। उन्होंने तीर्थनगरी ऋषिकेश के अलावा मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, नीलकंठ में मंदिरों के दर्शन करने के बाद हेंवल घाटी में कैंपिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील ग्रोवर इस दौरान जगह-जगह अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते और उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। उन्होंने बताया कि यह उनका निजी दौरा था। वह जीवनदायिनी मां गंगा का आशीर्वाद लेने और पहाड़ों की वादियों में कुछ सुकून के पल बिताने यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेहद खूबसूरत है और यहां आकर मन को सुकून मिलता है। रिजार्ट के संचालक गजेंद्र रावत ने बताया कि अभिनेता सुनील ग्रोवर ने कैंपिंग के साथ गंगा स्नान कर यहां प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया। तीन दिन यहां छुट्टी बिताने के बाद वह वापस मुंबई लौट गए हैं। सुनील ग्रोवर अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। वह फिल्म 'बागी', 'भारत' में और हाल ही में आई थ्रिलर वेब सीरीज 'तांडव' में भी शानदार अभिनय कर चुके हैं।

    इंडियन आइडल विजेता पवनदीप का जौलीग्रांट पर स्वागत

    टीवी शो इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन का मुंबई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने फूलमाला और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पवनदीप अपने घर चंपावत के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

    शाम करीब 4:20 बजे की फ्लाइट से जैसे ही पवनदीप जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कोई सेल्फी तो कई उनसे बातचीत करने के लिए उत्साहित दिखे। वहीं कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद की केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव बबीता साह लोहनी व टीम ने पारंपरिक परिधान में तिलक लगाकर प्रतीकचिह्न और शाल से पवनदीप को सम्मानित किया। महिलाओं ने पवनदीप के पिता सुरेश राजन के लिए राखी व बधाई भी भेजी। परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने कहा कि पवनदीप ने अपनी काबिलियत के माध्यम से उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इस मौके पर प्रेमा तिवारी, हंसा राणा आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें- Indian Idol Winner: पवनदीप बने इंडियन आइडल के विनर, चमचमाती कार के साथ मिले 25 लाख