Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, CM धामी से की मुलाकात

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 25 Aug 2021 08:48 PM (IST)

    पवनदीप राजन को सरकार ने कला पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

    Hero Image
    इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसेडर।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 के विजेता पवनदीप राजन उत्तराखंड के कला, पर्यटन व संस्कृति के ब्रांड एंबेसेडर होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को यह घोषणा की। उत्तराखंड निवासी पवनदीप ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप ने सामान्य परिस्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश-दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। वह राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेंगे और प्रदेश के कला, संस्कृति व पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने पवनदीप को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी आदि भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवनदीप राजन ने स्वतंत्रता दिवस पर हुए फेमस रियलटी शो इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में खिताब अपने नाम किया। उनको प्राइज में चमचमाती कार और 25 लाख रुपये मिले। इस सीजन में पवनदीप ने अपनी आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। जज हिमेश रेशमिया तो खुद को पवनदीप का सबसे बड़ा फैन बता गए। इसके साथ ही शो के दौरान सेट पर आए गेस्ट भी पवनदीप की आवाज के कायल नजर आए। उन्होंने कहा कि पवनदीप की आवाज में पहाड़ का सुकून है। उनकी आवाज एवरग्रीन है और वे बहुत आगे तक जाएंगे।

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनकी सिंगिंग की खूब तारीफ की और कहा कि उन्होंने उत्तराखंड का नाम देश-दुनिया में मशहूर किया है। आज इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम ने उन्हें कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया।

    चंपावत के हैं पवनदीप राजन

    इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन मूल रूप से कुमाऊं के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1996 में चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव में हुआ। उन्होंने चंपावत से ही अपनी पढ़ाई भी की। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही उन्हें संगीत सिखाया। पवन दीप राजन को संगीत विरासत में मिला। उनके दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे।

    यह भी पढ़ें- Indian Idol Winner: पवनदीप बने इंडियन आइडल के विनर, चमचमाती कार के साथ मिले 25 लाख