अगले साल स्मार्ट सिटी के ट्रैक पर नजर आएगी बाइकॉथन, लोगों में दिखा उत्साह
बाइकॉथन-13 में समापन मौके पर बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे जिलाधिकारी व देहरादून स्मार्ट सिटी के सीईओ डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में दून सिटी में साइकिल ट्रैक तैयार किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। पुलिस लाइन रेसकोर्स में शुक्रवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से बाइकॉथन-2021, सीजन-13 का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर हर आयु वर्ग के लोगों में दून की सड़कों पर जबदरस्त उत्साह देखने को मिला। कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ आयोजित बाइकॉथन में शहरवासियों ने वैक्सीनेशन और फिटनेस का सार्थक संदेश दिया। बाइकॉथन-13 में समापन मौके पर बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे जिलाधिकारी व देहरादून स्मार्ट सिटी के सीईओ डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में दून सिटी में साइकिल ट्रैक तैयार किया जा रहा है। अगली बार दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का बाइकॉथन (साइकिल रैली) स्मार्ट सिटी के ट्रैक पर नजर आएगी। इससे पहले देहरादून के वरिष्ठ अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन गेट नंबर दो से रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा, फन और फिटनेस के लिए साइकिलिंग से बेहतर कुछ नहीं है।
एसएसपी ने बाइकॉथन को किया फ्लैग ऑफ
शुक्रवार का दिन साइकिल के दिवानों के लिए खास रहा। सुबह 5.30 बजे से ही रेसकोर्स पुलिस लाइन ग्राउंड में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन-2021, सीजन-13 के लिए लोगों की भीड़ जुटने लग गई थी। सुबह ठीक साढ़े छह बजे चीफ गेस्ट देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस ग्राउंड के गेट नंबर दो से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सैकड़ों की तादात में मौजूद प्रतिभागियों में बाइकॉथन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। रैली पुलिस लाइन ग्राउंड से लेकर भूरा चिकन, सब्जी मंडी, फाउंटेन चौक से होते हुए छह नंबर पुलिया तक पहुुंची। यू-टर्न के बाद अंबीवाला गुरुद्वारा, राजीवनगर पुल, फाउंटेन चौक, चंचल स्वीट से होते हुए वापस पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंची।
यह भी पढ़ें- ग्राफिक एरा के वैज्ञानिक ने दिया एक नायाब तोहफा, गन्ने के रस से तैयार की एक खास मेंबरेन
खुद फिट रहते हैं, दूसरों को देते हैं संदेश
समापन मौके पर बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से गत 13 वर्षों से आयोजित हो रहे बाइकॉथन का आयोजन यकीनन काबिले तारीफ है। इस आयोजन मेंं प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी न केवल खुद फिट रहते हैं, बल्कि दूसरों को भी फिट रहने का संदेश देते हैं। बतौर स्पेशल गेस्ट जिलाधिकारी व स्मार्ट सिटी के सीईओ डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि दून में साइकिल प्रेमियों के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में साइकिलिंग ट्रैक को डेवलेप किया जा रहा है। कहा, वर्ष 2022 में आयोजित होने वाला बाइकॉथन दून स्मार्ट सिटी के ट्रैक पर आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि साइकिलिंग से ही फील गुल हार्मोंस रिलीज होते हैं।
यह भी पढ़ें- Space Settlement Design Competition: अंतरिक्ष सेटेलमेंट प्रतियोगिता में छाए दून स्कूल के छात्र , टाप-5 में बनाई जगह
कृष्णा, खाबीजा व हरीम के नाम रही साइकिलें
बाइकॉथन-सीजन में प्रतिभाग करने वाले तीन प्रतिभागियों को काया बाइक्स की तीन साइकिलें लकी ड्रा से मिली। इनमें पटेलनगर से कृष्णा यादव, टर्नर रोड से खाबीजा आसिफ व टर्नर रोड से ही हरीम जावेद शामिल रहे। इसके अलावा राल्को टायर की ओर से प्रतिभागियों को कई पुरस्कार भी वितरित किए गए। इधर, इस दौरान कार्यक्रम में जेएस इवेंट, राइजिंग स्टार डांस इंस्टीट्यूट व हिल फाउंडेशन स्कूल के कलाकारों की ओर से शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।