Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फेसबुक पर देखा मुकेश अंबानी का वीडियो, एक लाख के निवेश से 'कमाए' एक करोड़; लेकिन गंवा दी जमा पूंजी

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 02:51 PM (IST)

    Fake Investment Schemes फेसबुक पर मुकेश अंबानी का एक वीडियो देखकर दून के एक व्यक्ति ने 35 लाख रुपये गंवा दिए। साइबर ठगों ने उन्हें एक लाख रुपये के निवेश पर एक करोड़ रुपये का मुनाफा देने का झांसा दिया था। पीड़ित ने जब पूरी जमा पूंजी गंवा दी तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    Fake Investment Schemes: साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Fake Investment Schemes: फेसबुक पर मुकेश अंबानी का वीडियो देखकर दून के व्यक्ति के मन में अमीर बनने का लालच आया और साइबर ठगों के झांसे में आकर 35 लाख रुपये गंवा दिए। ठगी का एहसास उन्हें तब हुआ, जब वह पूरी जमा पूंजी लुटा चुके थे। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशिभूषण निवासी बद्रीश कालोनी ने बताया कि वह बिजनेसमैन हैं। फेसबुक पर उन्होंने मुकेश अंबानी का वीडियो देखा, जिसमें वह कह रहे थे कि 22 हजार रुपये निवेश करके अच्छा लाभ कमाएं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने वीडियो क्लिक कर दिया। इसके बाद एक वेबसाइट खुली और उसमें फार्मेट आया।

    खुद को बनाया फिनिक्स ट्रेडिंग ग्रुप का फाइनेंशियल एडवाइजर

    फार्मेट भरने के बाद 28 जुलाई 2024 को उन्हें वाट्सएप नंबर से मयंक माहेश्वरी नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने बताया कि वह फिनिक्स ट्रेडिंग ग्रुप का फाइनेंशियल एडवाइजर है। उसने निवेश खाता खोलने के लिए एक लाख रुपये मंगवाए। रकम भेजने के बाद ठग ने कहा कि उनकी धनराशि को गोल्ड कमोडिटी में लगा दिया जाएगा।

    संभलकर! नैनीताल में पर्यटकों को निशाना बना रहे अपराधी, पुलिस ने एक को दबोचा; तब सामने आया सच

    पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उनके ईमेल आइडी पर रिजर्व बैंक का मेल आया। जिसमें बताया कि आपको एक करोड़, 57 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है। इसके बदले ठगों ने उनसे घोषणा शुल्क, कन्वर्जन शुल्क व अन्य फीसों के बदले 34 लाख रुपये मंगवाए। इसके बाद भी आरोपित लगातार धनराशि जमा करने का दबाव बनाते रहे।

    ट्रेडिंग ग्रुप के इशान चोपड़ा व दीपक गुप्ता ने कहा कि तीन लाख रुपये और भेजो तो आपकी पूरी रकम खाते में आ जाएगी। खाते में धनराशि न होने के चलते वह रुपये नहीं भेज पाए, जिसके कारण आरोपितों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

    ओमान में नौकरी लगाने के नाम पर हड़पे 1.20 लाख रुपये

    विकासनगर: ओमान में नौकरी दिलाने के नाम पर लाइन जीवनगढ़ निवासी एक युवक से एक लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत विकासनगर पुलिस की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश पर कोतवाली विकासनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकासनगर में अक्षय खान निवासी लाइन जीवनगढ़ ने दी याचिका में कहा कि वह इंटर पास है लेकिन रोजगार की तलाश है। उसका संपर्क वसीम खान निवासी ग्राम बुलाकीवाला ने हुआ। वसीम ने बताया कि उसकी ओमान में अच्छी जान-पहचान है उसने कई युवकों की नौकरी वहां पर लगाई है। वह उसकी नौकरी भी वह उसकी नौकरी ओमान में लगवा देगा। इसके लिए उसे एक लाख 20 हजार रुपये देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि वह वसीम के झांसे में आ गया।

    ट्रैकरों के लिए उत्‍तराखंड में खास सौगात, केदारकांठा के बर्फ से ढके पहाड़ और बांसुरी वाले बाबा देते हैं अनूठा एहसास

    उसने 27 दिसंबर 23 में वसीम को एक लाख 20 हजार रुपये दे दिए। जिसके एवज में वसीम ने उसे एक शपथपत्र दिया कि जिसमें लिखा था कि वह ओमान में नौकरी के लिए उसे अपनी जिम्मेदारी में दो वर्षों के लिए भेज रहा है। उसके साथ धोखाधड़ी होने की स्थिति में वसीम उसकी पूरी धनराशि वापस लौटा देगा। पीड़ित ने बताया कि जब काफी समय बाद तक उसे ओमान नहीं भेजा गया तो उसने वसीम से इस संबंध में पूछा।

    वसीम उसे जल्द भेजने के आश्वासन देता रहा। लेकिन कुछ नहीं होने पर उसने वसीम पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया। लेकिन उसने पैसे वापस करने से मना कर दिया और पैसे मांगने और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

    पीड़ित ने बताया कि उसके इस संबंध में थाना विकासनगर में 19 सितंबर 2024 को एक शिकायती पत्र दिया लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में कोतवाल राजेश साह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।