Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम ब्लॉक का एसएमएस आए तो हो जाएं सतर्क Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2020 02:13 PM (IST)

    सभी पेटीएम उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर तब जब आपके मोबाइल पर पेटीएम अकाउंट ब्लॉक होने का एसएमएस आए।

    पेटीएम ब्लॉक का एसएमएस आए तो हो जाएं सतर्क Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। डिजिटल पेमेंट यानी ऑनलाइन पेमेंट के लिए 10 करोड़ लोग पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं। देहरादून समेत उत्तराखंड में भी पेटीएम का उपयोग करने वालों की संख्या लाखों में है। ऐसे में सभी पेटीएम उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर तब, जब आपके मोबाइल पर पेटीएम अकाउंट ब्लॉक होने का एसएमएस आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल साइबर ठगों ने लोगों की खून-पसीने की कमाई लूटने का नया तरीका ईजाद कर लिया है। साइबर ठग इन दिनों पेटीएम का प्रयोग करने वाले लोगों को न सिर्फ एसएमएस से यह चेतावनी दे रहे हैं कि आपकी केवाईसी सस्पेंड कर दी है, बल्कि यह भी कह रहे हैं कि पूरा अकाउंट ही 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगा। यह संदेश पेटीएम टीम की ओर से जारी करना दिखाया जा रहा है और सहायता के लिए एक मोबाइल नंबर भी एसएमएस में दिया जा रहा है।

    जब इसमें लोग कॉल कर रहे हैं तो साइबर ठग उन्हें गूगल प्ले-स्टोर से क्विक सपोर्ट नाम की एप डाउनलोड करने को कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एप पेटीएम की केवाईसी की एप है। इस एप को डाउनलोड करने पर एक लिंक आ रहा है और यदि आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल की कमांड हैकर के हाथ में चली जाएगी। इसके बाद वह आपके पेटीएम में आसानी से सेंध लगा देगा। लिहाजा, खबर के साथ दिए जा रहे एप व एसएमएस के स्क्रीन शॉट को ध्यान से देख लें और किसी भी तरह के झांसे में न आएं। 

    यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन बेचने वाले को किया गिरफ्तार Dehradun News

    एक करोड़ लोगों ने इंस्टॉल की यह एप

    गंभीर बात यह भी है कि एक करोड़ लोगों ने यह एप इंस्टॉल भी कर ली है। इनमें से कितने लोग हैकर का शिकार हुए कहा नहीं जा सकता, मगर इस एप को भूलकर भी इंस्टॉल न करें। इस एप की असलियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि एप पर 61 हजार लोगों ने अब तक अपने रिव्यू भी दिए हैं। ज्यादातर रिव्यू में आप देख पाएंगे कि इससे सतर्क रहने की बात कही गई है और इसे साइबर ठगों का एप बताया गया है।

     साइबर ठगों के एसएमएस में यह नंबर है दर्ज

    मो. 9641474103

    यह भी पढ़ें: जमीन बेचने के नाम पर जीजा-साले ने एक व्यक्ति से हड़पे 20 लाख रुपये