Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन बेचने वाले को किया गिरफ्तार Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2020 08:07 PM (IST)

    असली मालिक की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर जमीन बेचने के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन बेचने वाले को किया गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। असली मालिक की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर जमीन बेचने के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग गया था।

    प्रेमनगर थाने के एसओ धर्मेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि बीना रावत निवासी झाझरा ने सितंबर 2016 को तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा कर उनकी जमीन बेच दी है। इस मामले में पुलिस ने दो मई 2017 को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच में पता चला कि अतीक अहमद, अजय रावत और रिजवान निवासी परवल पटेलनगर ने जमीन बेचने के उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कराए। इसके बाद एक महिला को बीना बताकर उक्त भूमि बेच दी। पुलिस ने अतीक, अजय और फर्जी बीना को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि रिजवान विदेश भाग गया था। बीते दिनों वह दून लौट आया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने शुक्रवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से मोटरसाइकिल चोरी

    मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता हरिओम निवासी आजाद कालोनी ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक घर से बाहर खड़ी की थी, जो किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली।

    लूट की झूठी सूचना से  पुलिस में हड़कंप

    किसान की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर एक लाख की रकम लूटने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बाइक छोड़कर फरार हुए आरोपित और किसान से पूछताछ की तो मामला आपसी लेनदने के विवाद का निकला। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

    शनिवार की शाम कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर निवासी एक किसान ने कलियर थाना पुलिस को सूचना दी कि वह ज्वालापुर में एक आढ़ती से पैमेंट लेकर लौट रहा था। धनौरी के पास कलियर के एक बाइक सवार युवक से उसने लिफ्ट ली। जैसे ही वह कुछ दूर चला तो बाइक सवार ने उसकी आंखों मे मिर्च पाउडर  झोंक दिया। इसके बाद उसके पास से एक लाख की रकम लूट ली।

     शोर मचाने पर आरोपित बाइक छोड़कर फरार हो गया। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने किसान से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस बाइक नंबर के आधार पर बाइक मालिक के घर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस का पता चला कि इनके बीच लेनदेन का विवाद था। 

    यह भी पढ़ें: जमीन बेचने के नाम पर जीजा-साले ने एक व्यक्ति से हड़पे 20 लाख रुपये

    दोनों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया था। रुड़की सीओ चंदन ङ्क्षसह बिष्ट ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है। लूट की फर्जी सूचना देने पर इन पर कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में कुछ और बात भी सामने आ रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सोने की मूर्ति का झांसा देकर किसान से दो लाख रुपये ठगे Haridwar News