Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: जुए में हारा तो चोर बना बीसीए का छात्र, एग्जास्ट फैन हटाकर घर में घुसा; लाखों के गहने व फोन चुराए

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 10:18 PM (IST)

    देहरादून में जुए में रुपये हारने के बाद एक बीसीए छात्र ने चोरी की योजना बनाई। उसने राजपुर के एक घर में एग्जास्ट फैन हटाकर प्रवेश किया और लाखों के गहने ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: जुए में रुपये हारने के चलते बीसीए के छात्र की आर्थिक स्थिति खराब हुई तो उसने चोरी की योजना बनाई।

    वह राजपुर स्थित एक घर का एग्जास्ट फैन हटाकर घर में घुस गया। आरोपितों ने घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने, महंगे मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर दिया।

    मोहल्ले वासियों को जब इसकी भनक लगी तो वह घर पर पहुंचे और आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

    आरोपित की पहचान ऋतिक कुमार निवासी ग्राम नागुवा, जिला पारसा (नेपाल), वर्तमान निवासी जाखन के रूप में हुई है।

    थानाध्यक्ष राजपुर प्रदीप रावत ने बताया कि गुरुवार रात जाखन चौकी में सूचना मिली कि इंजीनियर एन्क्लेव में एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए स्थानीय निवासियों ने एक युवक को पकड़ा है।

    सूचना पर उपनिरीक्षक बलबीर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित ऋतिक को हिरासत में लेते हुए उसकी तलाशी ली।

    उसके पास से सात जोड़ी पाजेब, पांच जोड़ी बिछुवे, 56 सफेद धातु के धार्मिक सिक्के, दो जोड़ी कान की बाली, तीन जोड़ी छोटी बाली, छह नाक की लांग, एक आई फोन, एक मंगलसूत्र, एक काले मोतियों वाली सोने की माला व 200 रुपये नकद बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह डीआइटी कालेज देहरादून में बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है तथा जुए में रुपये हार जाने और आर्थिक दबाव के चलते उसने बंद घरों की रेकी कर चोरी करने की योजना बनाई थी।

    आरोपित ने स्वीकार किया कि वह रात्रि में घूमते हुए एक बंद मकान में एग्जास्ट फैन हटाकर भीतर घुसा और अलमारी से गहने चोरी कर रहा था कि मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Bihar: कामचोरी पड़ गई भारी, मंत्री ने PHED के 40 इंजीनियरों पर ल‍े लिया एक्‍शन, अब देना होगा जवाब

    यह भी पढ़ें- चाईबासा में रेस्टोरेंट की पार्किंग से चोरी की गईं दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार