Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बैंक मैनेजर कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 10:59 AM (IST)

    रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर को सीबीआइ ने रविवार को ड्यूटी मजिस्टे्रट की अदालत में पेश कर दिया। जहां से उसे सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया।

    रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बैंक मैनेजर कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल

    देहरादून, जेएनएन। पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर को सीबीआइ ने रविवार को ड्यूटी मजिस्टे्रट की अदालत में पेश कर दिया। जहां से उसे सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया। सोमवार को उसे सीबीआइ कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, दून कंसलटेंसी एजेंसी के संचालक अमित कुमार शर्मा ने बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय इंदिरानगर के रिकवरी सेल के मैनेजर जुनैद खान पर पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। अमित को मैनेजर ने शनिवार शाम रकम लेकर एस्ले हाल चौक पर बुलाया था। यहां जैसे ही अमित ने रकम जुनैद के हाथ दी, सादे वेश में मौजूद सीबीआइ की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया था कि अमित की फर्म विभिन्न बैंकों के लिए रिकवरी का काम करती है, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल है। कुछ दिन पहले रिकवरी के बदले बैंक ने 19 और 20 सितंबर को आठ लाख रुपये का पेमेंट किया। इसमें से मैनेजर ने अमित से आधी रकम बतौर रिश्वत देने को कहा था।

    यह भी पढ़ें: 51 लाख रुपये के लोन के फर्जीवाड़े में रिटायर्ड बैंक मैनेजर गिरफ्तार

    रकम न देने पर आगे से वसूली का काम न देने की धमकी दी थी। बाद में सौदा पचास हजार रुपये तय हुआ था। रविवार को अवकाश होने के कारण सीबीआइ ने जुनैद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सोमवार को उसे सीबीआइ कोर्ट में पेश किया जाएगा।

     यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर को सीबीआइ ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, ऐसे किया ट्रैप

     

    comedy show banner
    comedy show banner