Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीतम भरतवाण के जागरों से सजी शाम, रॉक बैड प्रतियोगिता ने मचाई धूम

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jul 2018 05:07 PM (IST)

    दो दिवसीय सर जॉर्ज एवरेस्ट फेस्टिवल की आखिरी शाम प्रीतम भरतवाण के जागरों से सजी। समारोह में रॉक बैंड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।

    प्रीतम भरतवाण के जागरों से सजी शाम, रॉक बैड प्रतियोगिता ने मचाई धूम

    मसूरी, देहरादून [जेएनएन]: दो दिवसीय सर जॉर्ज एवरेस्ट फेस्टिवल की आखिरी शाम प्रीतम भरतवाण के जागरों से सजी। इसके अलावा शकुंतला गुसाईं के संयोजन में प्रस्तुत नाटक चक्रव्यूह के मंचन ने समा बांध दिया। इस दौरान जॉर्ज एवरेस्ट हाउस परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में प्रीतम भरतवाण ने जागर की प्रस्तुति कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, चक्रव्यूह नाटक के मंचन से अभिमन्यु की वीरता को देख दर्शक भावविभोर हो गए। समारोह में रॉक बैंड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इसमें सत्तक बैंड ने पहला, रिक्की म्यूजिक ने दूसरा और संजय बैंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने तीनों विजेताओं को पुरस्कृत किया। मसूरी के इतिहास पर आधारित फोटो प्रदर्शनी के लिए इतिहासकार गोपाल भारद्वाज को भी पर्यटन मंत्री ने सम्मानित किया।

    समापन समारोह में मसूरी विधायक गणेश जोशी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोतसिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, पर्यटन निदेशक ज्योति नीरज खैरवाल, सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक आरके मीना, सर्वेयर जनरल प्रतिनिधी पंकज मिश्रा, भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर, सेवानिवृत डीआइजी एसपी चमोली, बीएल राणा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: युवाओं ने बनाई देहरादून की पहली वेब सीरीज यारियां

    यह भी पढ़ें: लोक गायक नरेंद्र नेगी के गीत 'ताछुमा' को नया कलेवर देंगे बॉलीवुड गायक जुबिन

    यह भी पढ़ें: दूसरों के चेहरों पर खुशी लाने वाले कलाकारों की पीड़ा आई सामने, जानिए क्या कहा