देवभूमि में गति पकड़ेगा अटल हर्बल मिशन, ये होंगे फायदे
उत्तराखंड में अब अटल हर्बल मिशन रफ्तार पकड़ेगा। घनसाली में मिली सफलता के बाद अब सरकार इसे पूरे राज्य में फैलाएगी।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड में औषधीय पौधों की खेती अब रफ्तार पकड़ेगी। घनसाली में कुटकी की खेती की सफलता से उत्साहित राज्य सरकार अब हर्बल मिशन को प्रदेशभर में फैलाने की तैयारी कर रही है। इससे किसानों को एक-एक लाख रुपये तक की आय होने की संभावना है। मिशन के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में वहां की परिस्थितियों के अनुसार औषधीय महत्व के पौधों की खेती के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
उत्तराखंड में पहली बार पिछले वर्ष हर्बल सेक्टर में अटल हर्बल मिशन की शुरुआत की गई। इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत घनसाली क्षेत्र में कुटकी के 23 लाख पौधे लगवाए गए। इसके बेहतर नतीजे सामने आए हैं। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार हर्बल मिशन के तहत औषधीय महत्व के पौधों की खेती को प्रोत्साहन देने के साथ ही उत्पादों के बाय बैक की सुविधा दी गई है। घनसाली में कुटकी की खेती से किसानों को एक-एक लाख रुपये तक की आय होने की संभावना है।
कृषि मंत्री ने बताया कि घनसाली में यह प्रयोग सफल रहने के बाद अब इस मुहिम को प्रदेशभर में फैलाया जाएगा। इस सिलसिले में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्वतीय क्षेत्र के गांवों में हर्बल मिशन के अंतर्गत औषधीय खेती के लिए प्रस्ताव तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि मिशन के अंतर्गत किसानों को पौध मुहैया कराई जाएगी। इस पहल से भी किसानों की आय दोगुना करने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।