Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन पदाधिकारी बोले, अध्यक्ष के बयान को बेवजह दिया जा रहा तूल

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2020 12:47 PM (IST)

    उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मार्च महीने में परेड ग्राउंड की जनसभा में प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी के जिस बयान को बेवजह तूल दिया जा रहा है।

    एसोसिएशन पदाधिकारी बोले, अध्यक्ष के बयान को बेवजह दिया जा रहा तूल

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन ने सचिव गृह नितेश झा से मुलाकात की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मार्च महीने में परेड ग्राउंड की जनसभा में प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी के जिस बयान को तूल देकर मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर तहरीर दी गई है, उसमें ऐसा कुछ नहीं है, जिससे किसी वर्ग विशेष की भावना को ठेस पहुंचती हो। इस मामले को कर्मचारियों के बीच अकारण वैमनस्यता फैलाने के लिए तूल दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी, प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुसाईं व अन्य ने कहा कि पुलिस को एससी एसटी फेडरेशन की ओर से तहरीर दी गई है। इसमें कहा गया है कि पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में परेड ग्राउंड देहरादून में हुए धरने के दौरान एससी-एसटी कार्मिकों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई। 

    कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा कोई भी टिप्पणी द्वेष भावना से किसी जाति विशेष वर्ग के लिए नहीं की गई है और न ही उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना था। ऐसे में एससी-एसटी एक्ट को आधार मानकर कार्रवाई की बात किए जाने से प्रतीत होता है कि एक्ट का अनावश्यक दुरुपयोग किया जा रहा है। 

    साथ ही उत्तराखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि कर्मचारी संगठनों में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के विरुद्ध कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जाती है तो आंदोलन होगा। वहीं, मामले को लेकर एसोसिएशन की अन्य जिला कार्यकारिणियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: बैकलॉग के पदों पर भर्ती होने पर इंप्लाइज एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी

    डीआइजी से जल्द कार्रवाई की मांग

    उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति ने डीआइजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात की। समिति के अध्यक्ष अजय नबियाल व महासचिव रणवीर तोमर ने ज्ञापन सौंप कर उनसे मांग की कि उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए। उनके बयान से एससी-एसटी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

    यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को जोड़े रखने की चुनौती, तेज हुई जुबानी जंग; पढ़िए पूरी खबर