Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री आरुषि निशंक बोलीं, पर्यटन के साथ फिल्म हब के रूप में पहचान बनाएगा उत्तराखंड

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 11:07 PM (IST)

    अभिनेत्री आरुषि निशंक ने कहा कि सिनेमा क्षेत्रीय आर्थिक विकास का शक्तिशाली माध्यम है। गोवा फिल्म महोत्सव में उन्होंने उत्तराखंड को फिल्म हब बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिनेमा समाज को शिक्षित और प्रेरित कर सकता है। आरुषि ने उत्तराखंड की कहानियों को विकसित करने और युवाओं को अवसर देने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने फिल्म निर्माताओं के लिए अनुकूल माहौल की सराहना की।

    Hero Image

    अनिवार्य, गोवा में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मंच पर बात रखती फिल्म निर्माता, अभिनेत्री आरुषि निशंक।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: फिल्म निर्माता, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता आरुषि निशंक ने कहा कि सिनेमा क्षेत्रीय आर्थिक विकास के लिए एक शक्तिशाली चालक बन सकता है।

    उन्होंने नई प्रतिभाओं को सक्षम करने, स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों का समर्थन करने और महानगरों से परे उत्पादन का विस्तार कर क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उनका मानना है कि आने वाले समय में उत्तराखंड न केवल पर्यटन की राजधानी बनेगा, बल्कि देश के प्रमुख फिल्म हब के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफआइ) गोवा में इम्पैक्ट प्रोड्यूसिंग के विषय पर पैनलिस्ट के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सिनेमा केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह प्रभाव, ज़िम्मेदारी और शक्ति का एक ऐसा माध्यम है जो समाज को शिक्षित, प्रेरित और बदल सकता है।

    आरुषि ने सिनेमा की उभरती जिम्मेदारी और युवाओं की बढ़ती क्षमता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने उत्तराखंड में निहित कहानियों को विकसित करने और भारतीय लोककथाओं को छोटे शहरों से मुख्यधारा के प्लेटफार्मों पर लाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

    आरुषि ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से फिल्म निर्माताओं के लिए सुरक्षित और प्रोत्साहन-युक्त माहौल तैयार किया गया है, जो सराहनीय है। इससे उत्तराखंड फिल्मों, वेब सीरीज और डाक्यूमेंट्री के लिए पसंदीदा लोकेशन बन गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और परंपरा कहानी कहने की अनंत संभावनाएं प्रदान करती हैं।

    यह भी पढ़ें- 120 Bahadur Collection Day 4: फरहान अख्तर की फिल्म ने दिखाई बहादुरी! मंडे टेस्ट में ऐसा रहा हाल

    यह भी पढ़ें- मशहूर फिल्म निर्माताओं को पसंद आ रहा बिहार, यहां होगी 'शरणार्थी द रिफ्यूजी' की शूटिंग