Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी नियंत्रण में : जनरल एमएम नरवणे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2020 09:57 PM (IST)

    थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी नियंत्रण में है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी नियंत्रण में : जनरल एमएम नरवणे

    देहरादून, जेएनएन। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि चीन सीमा पर हालात काबू में है। पड़ोसी देश चीन द्वारा पिछले एक माह से सीमा (लद्दाख क्षेत्र) पर बढ़ाई जा रही सक्रियता के संर्दभ में उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ कई स्तर पर वार्ता चल रही है। जिसकी शुरुआत कमांडर लेवल वार्ता से हुई। कहा कि बातचीत के बाद सेनाओं के बीच तनाव बहुत हद कम गया है और बातचीत के जरिये हम सभी मतभेद सुलझा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड में शिरकत करने पहुंचे जनरल नरवणे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चीन से सटी उत्तराखंड की सीमा पर भी स्थिति सामान्य है। सेना के जवान हर चुनौती से पार पाने में सक्षम हैं। 

    हमारे नेपाल से संबंध रहे हैं हमेशा मजबूत

    लिपूलेख व आसपास के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ोसी देश नेपाल द्वारा किए जा रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ हमारे मजबूत रिश्ते रहे हैं। दोनों देशों के बीच सदियों से ही भौगोलिक, ऐेतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध हैं। यही नहीं भारत व नेपाल के बीच लोगों में आपसी नाते-रिश्तेदारी भी है। हमारे नेपाल से संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और भविष्य में मजबूत रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: भारतीय सेना को मिले 333 युवा अफसर, 90 विदेशी कैडेट भी हुए पासआउट

    घाटी में आतंकवाद को दिया जा रहा करारा जवाब 

    पाकिस्तान से सटी सीमा पर मौजूदा हालात के संर्दभ में पूछे गए सवाल के जवाब में सेना प्रमुख ने कहा कि पड़ोसी मुल्क द्वारा हमारी सीमा में घुसपैठ कराये जाने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन भारत की सशस्त्र सेनाएं पड़ोसी देश के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देंगी। घाटी में आतंकवाद को करारा जवाब दिया जा रहा है। अधिकांश ऑपरेशन स्थानीय लोगों से मिले इनपुट के आधार पर किए गए हैं। यह दिखाता है कि स्थानीय लोग अब आतंकवाद से आजिज आ चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में 15 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। यह सुरक्षाबलों के बीच बेहतर तालमेल के जरिये संभव हो सका है।

    यह भी पढ़ें: बेटे के खुशी के पलों में शामिल न हो पाने का गम, आइएमए की पीओपी में नहीं होंगे परिजन