Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाता सूची में संशोधन और नए कार्ड के लिए करें आवेदन, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 07:30 AM (IST)

    सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर इन दिनों मतदाता सूचियों को प्रदर्शित त्रुटियों को दुरुस्त किया जा रहा है। डोईवाला तहसील के अंतर्गत पोलिंग बूथों में मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम दुरुस्त करने के साथ नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भी भरे जा रहे हैं।

    Hero Image
    सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर इन दिनों मतदाता सूचियों को प्रदर्शित त्रुटियों को दुरुस्त किया जा रहा है।

    डोईवाला, जेएनएन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर इन दिनों मतदाता सूचियों को प्रदर्शित त्रुटियों को दुरुस्त किया जा रहा है। इस कड़ी में डोईवाला तहसील के अंतर्गत पोलिंग बूथों में भी आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्त्‍ताओं द्वारा मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम दुरुस्त करने के साथ नए वोटर कार्ड के लिए भी युवा मतदाताओं के नए फॉर्म भी भरे जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोईवाला तहसील के नायब तहसीलदार रूप सिंह ने बताया कि भारत सरकार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन दिनों विभिन्न पोलिंग बूथों पर 22 नवंबर से 28 नवंबर व 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नामों की त्रुटियों को दुरुस्त करने, फर्जी वोटर हटाए जाने के अलावा नए मतदाताओं को भी मतदाता सूची में जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नए मतदाता के लिए फार्म-6, नाम हटाने के लिए फार्म नंबर-7 व नाम के शुद्धिकरण के लिए मतदाता द्वारा फार्म नंबर-8 भरा जाना है। 

    यह भी पढ़ें: देहरादून में एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महज 890 महिला मतदाता, पढ़िए पूरी खबर

    मतदाता ऑनलाइन व ऑफलाइन भी मतदाता सूची में अपने नामों की त्रुटि को सही कराने के साथ अपना नाम दर्ज भी करा सकते है। डोईवाला तहसील क्षेत्र में आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्त्‍ताओं की सभी बूथों में ड्यूटी लगाई गई है। डोर टू डोर भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लेखपाल व अमीनों को मतदाता सूचियों के कार्य को संपन्न कराने के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं के लिए नाम दर्ज कराने के साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो, अथवा जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फोटो कॉपी के साथ नए मतदाता की आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड : देहरादून और हरिद्वार में सबसे अधिक मतदाता