उत्तराखंड : देहरादून और हरिद्वार में सबसे अधिक मतदाता
प्रदेश में वर्ष 2022 को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रदेश की अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई ...और पढ़ें

देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में वर्ष 2022 को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रदेश की अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस सूची के अनुसार अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें सबसे अधिक 1378597 मतदाता देहरादून जिले में हैं। वहीं सबसे कम 187795 मतदाता रुद्रप्रयाग जिले में हैं। प्रदेश में अभी कुल मतदाताओं की संख्या 7738477 है। इनमें 403624 पुरुष और 3701912 महिला मतदाता शामिल हैं।
प्रदेश में वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कुल 7610126 मतदाता पंजीकृत थे। बीते तीन वर्षों में मतदाता सूची में 1.28 लाख नए मतदाता जुड़ चुके हैं। इनमें तकरीबन 35 हजार पुरुष मतदाता और 92822 महिला मतदाता शामिल हैं। यानी महिला मतदाताओं की संख्या में ज्यादा इजाफा हुआ है। मतदाता सूची पर नजर डालें तो प्रदेश में केवल दो ही जिले ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक हैं। रुद्रप्रयाग में 1000 पुरुषों के सापेक्ष 1018 महिला मतदाता हैं, वहीं पिथौरागढ़ में 1000 पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष 1002 महिला मतदाता हैं। हालांकि हरिद्वार में महिला मतदाता की तुलनात्मक संख्या 868 ही है। मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का फोकस भी ऐसे ही जिलों में महिला मतदाता की संख्या बढ़ाने पर है। इसके लिए महिलाओं की संख्या की तुलना वर्ष 2011 की जनगणना से की जा रही है। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या का कहना है कि आयोग का मकसद जनगणना के अनुसार दर्ज लिंगानुपात के अनुसार ही मतदाताओं का अनुपात भी लाना है। इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विकासनगर में जन्मदिन पर इंदिरा गांधी को किया याद, पढ़िए पूरी खबर
मतदाताओं की स्थिति
- पुरुष --------महिला --------अन्य --------- कुल
- 116822------110135---------1---------226958
- 149169------142840---------2---------292011
- 93043---------94752---------0---------187795
- 259116--------- 244130---------1---------50324
- 729239---------649310---------48---------1378597
- 714342---------620069---------114---------1334525
- 286335---------273171---------7---------559513
- 184566---------184865---------2---------369433
- 107703---------104778---------0---------212481
- 271019---------258610---------1---------529630
- 102514---------93539---------0---------196053
- 388572---------353219---------10---------741801
- 633884---------572494---------25---------1206403
- कुल योग
- 4036324---------3701912---------211---------7738477

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।