Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महज 890 महिला मतदाता, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 04:15 PM (IST)

    पिछली जनगणना के मुताबिक प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 902 है। मतलब एक हजार पुरुषों पर 98 महिलाएं कम। मतदाताओं की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा और नीचे खिसक जाता है। प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 890 ही है।

    Hero Image
    देहरादून में एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महज 890 महिला मतदाता। फाइल फोटो

    देहरादून, जेएनएन। जब बात समाज के ताने-बाने की होती है तो महिलाओं की उपस्थिति आधी आबादी के रूप में दर्ज की जाती है। पर क्या आधी आबादी की स्थिति आंकड़ों में भी बराबर की है। इसका सटीक आकलन लिंगानुपात से किया जा सकता है। पिछली जनगणना के मुताबिक प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 902 है। मतलब एक हजार पुरुषों पर 98 महिलाएं कम। मतदाताओं की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा और नीचे खिसक जाता है। प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 890 ही है। मतदाता लिंगानुपात की स्थिति जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों में साफ हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं। विधानसभा क्षेत्रवार महिला मतदाताओं की संख्या का आकलन किया जाए तो चकराता क्षेत्र सबसे पिछड़ा नजर आता है। यहां प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 178 महिला मतदाता कम हैं। सिर्फ चार विधानसभा क्षेत्र (डोईवाला, ऋषिकेश, सहसपुर व विकासनगर) ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं का अनुपात जिले के कुल लिंगानुपात से अधिक है। हालांकि, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मतदाता लिंगानुपात 889 से एक अंक बढ़कर 890 हो गया है। कुल मिलाकर अभी भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले 79 हजार 929 कम है।

    विधानसभावार मतदाता लिंगानुपात

    • विस क्षेत्र-------पुरुष-----महिला----अनुपात
    • डोईवाला-------77385----76208---938
    • सहसपुर-------80170----74492----929
    • ऋषिकेश-------80888---73158-----904
    • विकासनगर---54452---49186-----903
    • रायपुर---------85403---76844-----900
    • मसूरी---------65248----58369-----895
    • राजपुर रोड--59473----53254------895
    • दून कैंट------67672----59442------878
    • धर्मपुर-------103822---86948------837
    • चकराता-----54726-----45009------822

    पांच क्षेत्रों में कुल लिंगानुपात से बेहतर मतदाता अनुपात

    जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मतदाता लिंगानुपात कुल लिंगानुपात (902) से बेहतर स्थिति में है। इसमें ऋषिकेश, डोईवाला, मसूरी, दून कैंट व सहसपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। बाकी क्षेत्रों में मतदाता लिंगानुपात कुल लिंगानुपात से काफी कम है। यह अंतर भी चकराता में सबसे अधिक है।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड : देहरादून और हरिद्वार में सबसे अधिक मतदाता

    comedy show banner
    comedy show banner