Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई मेन: जनवरी एग्जाम के लिए शुरू हुए आवेदन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2019 03:17 PM (IST)

    जेईई मेन जनवरी-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए हैं। पहले आवेदन दो सितंबर से शुरू होने थे लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया।

    जेईई मेन: जनवरी एग्जाम के लिए शुरू हुए आवेदन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

    देहरादून, जेएनएन। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन जनवरी-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। पहले आवेदन दो सितंबर से शुरू होने थे, लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। परीक्षा छह जनवरी को होगी। 

    अविरल क्लासेज के निदेशक डीके मिश्रा ने बताया कि जेईई मेन वेबसाइट पर जारी रेप्लिका के अनुसार, जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में होगी। प्रथम चरण में विद्यार्थी को जेईई मेन वेबसाइट पर अपनी जानकारी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। दूसरे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र और कक्षा 10 व 12वीं की जानकारी भरनी होगी। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय स्टेट कोड ऑफ एलिजीबिलिटी उसी राज्य का भरें, जहा से उन्होंने 12वीं उत्तीर्ण की है। तृतीय चरण में विद्यार्थी को स्वयं का फोटोग्राफ हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करने होंगे। 
    चौथे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 650, एससी-एसटी, शारीरिक विकलांग समेत सभी वर्ग की छात्राओं के लिए 325 रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट ले सकेंगे। विद्यार्थी इसकी चार प्रतिया अपने पास जरूर रखें। परीक्षा पैटर्न में बदलाव जेईई में इस बार सवालों की संख्या घटा दी गई है और प्रश्नों के प्रकार भी बदल दिए गए हैं। 
    पहले, इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक) के अभ्यर्थियों को तीन विषय-गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री के 30-30 बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होते थे। अब तीनों में 25-25 सवाल ही रहेंगे। इनमें 20-20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जबकि शेष 5-5 सवाल न्यूमैरिकल आएंगे। प्रत्येक सेक्शन को समान वेटेज दिया जाएगा। वहीं, बीआर्क (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) कोर्स के लिए गणित में 25 सवाल होंगे, जिनमें 20 मल्टिपल च्वाइस जबकि पाच ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। साथ ही, ड्रॉइंग पेपर के सवाल भी तीन से घटाकर दो कर दिए गए हैं। 
    मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चंस फॉर्मेट में 50 नंबर का एप्टिट्यूड टेस्ट भी है। प्लानिंग कोर्स की बदली आर्हता अब तक वही विद्यार्थी बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्स में प्रवेश केयोग्य होते थे, जिन्होंने 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित पढ़े हों। लेकिन, अब अर्हता बदल गई है और अब 12वीं के लिए सिर्फ गणित ही अनिवार्य रह गया है। साथ ही, जो छात्र बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनका ड्रॉइंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा। अब ड्रॉइंग टेस्ट सिर्फ आर्किटेक्ट कोर्स की प्रवेश परीक्षा में ही लिया जाएगा। 
    इन दस्तावेजों की होगी जरूरत 
    -स्कैन्ड पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर। 
    - कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र, जिस पर आपकी जन्म तिथि की जानकारी दर्ज हो। 
    - कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट। 
    - आरक्षित श्रेणी के तहत आते हैं तो संबंधित प्रमाण पत्रों की स्कैंड कॉपी। 
    महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन-3 से 30 सितंबर। शुल्क भुगतान-एक अक्टूबर। 
    परीक्षा की तिथि-छह से 11 जनवरी। परिणाम जारी-31 जनवरी। 
    यहां होगी परीक्षा-देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, नैनीताल, पंतनगर और रुड़की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner