Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी का भाजपा और उत्‍तराखंड सरकार पर हमला

    By JagranEdited By: Sunil Negi
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 11:40 PM (IST)

    Ankita Murder Case अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और उत्‍तराखंड सरकार पर हमला बोला। राहुल ने केरल की सभा में अंकिता हत्याकांड का जिक्र किया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जानबूझकर साक्ष्य नष्ट किए।

    Hero Image
    राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए हाथों में तख्ती लेकर चलते कांग्रेसी।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून : Ankita Murder Case: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। केरल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक सभा में राहुल ने कहा कि भाजपा नेता के बेटे ने एक युवा लड़की को प्रोस्टिट्यूशन में जबरन धकेलने का प्रयास किया। लड़की ने मना किया तो वह झील में मृत पाई गई। उन्होंने मुख्यमंत्री पर जानबूझकर साक्ष्य नष्ट करने का आरोप भी लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विचारधारा को निशाने पर लिया

    इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए जन सभा के वीडियो में राहुल गांधी ने अंकिता हत्याकांड के बहाने भाजपा की विचारधारा को निशाने पर लिया। अंकिता के वाट्सएप चैट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेता का बेटा होटल चला रहा था। वहां 15 हजार रुपये में रिसेप्शनिस्ट का काम कर रही युवती को प्रोस्टिट्यूशन के लिए विवश किया जा रहा था।

    साक्ष्य नष्ट करने का आरोप लगाया

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस हत्याकांड के आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर इस मामले में साक्ष्य नष्ट करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने यह भी कहा कि भाजपा की महिलाओं को लेकर यही विचारधारा है। इस विचारधारा के साथ भाजपा कभी सफल नहीं हो सकता। राहुल की सभा में एक मिनट का मौन रख अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई।

    Ankita Murder Case: हरीश रावत बोले- कौन हैं वे VIP जिसके लिए अंकिता पर बनाया जा रहा था दबाव, देखें वीडियो

    हरीश रावत ने राहुल का जताया आभार

    केरल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित पार्टी कार्यकर्त्ता अंकिता को न्याय दिलाने के समर्थन में हाथों में तख्ती लिए हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस यात्रा का फोटो इंटरनेट मीडिया पर जारी कर राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राहुल ने इतनी दूर पदयात्रा में हमारे दर्द को आवाज दी और हमारी बेटी के लिए न्याय मांगा। राहुल गांधी ने इससे पहले भी अंकिता हत्याकांड को दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए ट्वीट किया था।

    Ankita Murder Case: कांग्रेस ने सरकार को किया कठघरे में खड़ा, सिटिंग जज की निगरानी में CBI जांच की मांग की

    comedy show banner