Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Murder Case : अंकिता हत्‍याकांड मामले में बड़ी अपडेट, अपराध में इस्‍तेमाल बाइक और स्‍कूटी बरामद

    By Soban singhEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 01:50 PM (IST)

    Ankita Murder Case उत्‍तराखंड के चर्चित अंकिता हत्‍याकांड में एसआइटी को बड़ी सफलता मिली है। अपराध में इस्‍तेमाल बाइक और स्‍कूटी बरामद हुई है। इसकी पु ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ankita Murder Case : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार। फाइल फोटो

    टीम जागरण, देहरादून : Ankita Murder Case : उत्‍तराखंड के चर्चित अंकिता हत्‍याकांड में एसआइटी को बड़ी सफलता मिली है। अपराध में इस्‍तेमाल बाइक और स्‍कूटी बरामद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में अंकिता आरोपित पुलकित की पीछे बैठी दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर स्कूटी व बाइक बरामद की है। इसकी पुष्टि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने की है। इसके अलावा एसआईटी गुरुवार तक अंकिता के दोस्त पुष्प को बयान देने के लिए बुला सकती है, इसके बाद ही आरोपितों को रिमांड पर लिया जाएगा, क्योंकि पुष्प से कई सवाल पूछे जाने हैं।

    अंकिता को 18 सितंबर को जिंदा चीला नहर में फेंक दिया था

    वहीं एसआइटी इंचार्ज पीआर देवी ने कहा कि हम सबूतों की जांच कर रहे हैं। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। रिसॉर्ट के कर्मचारियों के बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे। बता दें कि उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता को 18 सितंबर को जिंदा चीला नहर में फेंक दिया था।

    यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case : एक्‍स्‍ट्रा सर्विस की डिमांड...मना करने पर हत्‍या और अब पोस्‍टमार्टम पर सवाल.... केस से जुड़ी 10 बड़ी बातें

    पुलिस ने शनिवार को चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद किया था। वह वनन्‍तरा रिसॉर्ट में रिसेप्‍शनिस्‍ट थी। मामले में हत्या का आरोप रिसॉर्ट के स्वामी पुलकित आर्या, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता पर है। अंकिता के जम्मू निवासी एक दोस्त की सूचना पर यह मामला खुला।

    इंसाफ की मांग लेकर प्रदर्शन और रैलियों का क्रम जारी

    वहीं अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए उत्‍तराखंड में अभी भी प्रदर्शन और रैलियों का क्रम जारी है। मंगलवार को ऋषिकेश में अंकिता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए स्कूली बच्‍चों ने रैली निकाली।

    वहीं देहरादून में भी अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपितों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर छात्राओं ने एमकेपी पीजी कॉलेज से रैली निकाली। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई की छात्राएं भी शामिल रहीं।

    यह भी पढ़ें : Ankita Last Whatsapp Chat : वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने को बोलता है... मैं यहां काम नहीं करूंगी...