Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Murder Case: एम्‍स ऋषिकेश में हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट को लेकर भीड़ ने रोकी एंबुलेंस; देखें वीडियो

    By JagranEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 04:43 PM (IST)

    Ankita Murder Case एम्‍स ऋषिकेश में अंकिता भंडारी का पोस्‍टमार्टम किया गया। इस दौरान वहां मौजूद स्‍थानीय लोगों ने एंबुलेंस को रोक कर पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट सार्वजन‍िक करने की मांग की। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को हटाया और एंबुलेंस को रवाना किया।

    Hero Image
    Ankita Murder Case: एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घाट के लिए रवाना किया।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Ankita Murder Case: एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर को श्रीनगर गढ़वाल उनके पैतृक घाट के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान ऋषि‍केश एम्‍स मोर्चरी में मौजूद नागरिकों ने एंबुलेंस को रोका। उनकी मांग थी कि पहले अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍थानीय लोगों ने रोकी एंबुलेंस, किया प्रदर्शन

    शनिवार शाम करीब चार बजे अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी से बाहर लाया गया। पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखा गया तो यहां मौजूद नागरिकों ने एंबुलेंस के आगे आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

    Ankita Murder Case : छह दिन बाद चीला बैराज से बरामद हुआ अंकिता का शव, श्रीनगर में होगा दाह संस्‍कार

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

    उनका कहना था कि अंकिता के साथ क्या हुआ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या बात सामने आई, इसको सार्वजनिक किया जाए। पुलिस तथा प्रशासन ने भीड़ को समझाने की कोशिश की। मगर कोई असर नहीं हुआ।

    Ankita Murder Case : पहले भी रिसॉर्ट से गायब हुई है एक युवती, युवक को बनाया था बंधक, पढ़ें वनन्तरा से जुड़े काले राज

    पुलिस ने किसी तरह भीड़ को हटाया

    पुलिस ने इसी तरह से भीड़ को हटाकर क‍िसी तरह एंबुलेंस को एम्स परिसर से बाहर भेजा। इस दौरान नागरिकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पार्थिव शरीर के साथ अंकिता के पिता और भाई एंबुलेंस में रवाना हुए हैं।

    Ankita Murder Case : मुख्‍यमंत्री ने दिए एसआइटी जांच के आदेश, आरोपित पुल्कित के पिता और भाई भाजपा से निष्काषित

    पिता बोले, दरिंदों को होनी चाहिए फांसी की सजा

    अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उनकी बेटी को दरिंदों ने मार डाला है, इसके लिए वह दरिंदों के लिए फांसी की सजा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो तथा नागरिकों के सहयोग से उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपितों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई और बेटी इस तरह की दरिंदों की शिकार ना बने।

    Ankita Murder Case: नहर में डूबने से पहले छटपटाती रही अंकिता, कहती रही मुझे बचा लो, पर हत्यारे छलकाते रहे जाम

    comedy show banner