Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Murder Case : पहले भी रिसॉर्ट से गायब हुई है एक युवती, युवक को बनाया था बंधक, पढ़ें वनन्तरा से जुड़े काले राज

    By Durga prasad nautiyalEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 02:24 PM (IST)

    Ankita Murder Case वनन्तरा रिसॉर्ट का विवादों से पुराना नाता रहा है। इस रिसॉर्ट से एक युवती पहले भी रहस्यमय परिस्थिति में लापता हुई थी। रिसॉर्ट स्वामी पर पूर्व में एक युवक को बंधक बनाने का भी आरोप है।

    Hero Image
    Ankita Murder Case : रिसॉर्ट का विवादों से है पुराना नाता। Social Media

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : Ankita Murder Case : अंकिता हत्याकांड से जुड़े वनन्तरा रिसॉर्ट का विवादों से पुराना नाता रहा है। इस रिसॉर्ट से एक युवती पहले भी रहस्यमय परिस्थिति में लापता हुई थी। जिसके खिलाफ रिसॉर्ट स्वामी ने रिसॉर्ट के पैसे लेकर भागने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। रिसॉर्ट स्वामी पर पूर्व में एक युवक को बंधक बनाने का भी आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Murder Case : फूटा लोगों का गुस्सा, विधायक की गाड़ी तोड़ी और रिसॉर्ट में लगाई आग, तस्‍वीरें और वीडियो...

    पहले भी रिसॉर्ट से गायब हुई है एक युवती

    • गंगा भोगपुर में जहां अब वनन्तरा रिसॉर्ट मौजूद है, वहां पहले सिर्फ एक कैंडी की फैक्ट्री संचालित होती थी। अभी भी इस संपत्ति के एक हिस्से में यह फैक्ट्री संचालित हो रही है।
    • ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2018- 19 में फैक्ट्री के दूसरे हिस्से में रिसॉर्ट का निर्माण कराया गया था। रिसॉर्ट शुरू हुआ मगर उसके बाद लॉकडाउन शुरू हो गया। कोविड संकट के खत्म होने के बाद इस रिसॉर्ट में कुछ आवाजाही बढ़ी।
    • ग्रामीणों का कहना है कि रिसॉर्ट में करीब आठ माह पूर्व एक प्रियंका नाम की युवती काम करती थी। यह युवती भी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
    • रिसॉर्ट स्वामी ने उक्त युवती के खिलाफ राजस्व पुलिस में रिसॉर्ट के पैसे लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
    • बताया जा रहा है कि इस युवती का भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। चर्चा है कि यह युक्ति भी पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी।
    • हालांकि अंकिता हत्याकांड के प्रकाश में आने के बाद अभी तक कथित प्रियंका नाम की युवती की ओर से कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है। इस रिसॉर्ट का स्वामी पुल्कित गुप्ता जो अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपित है, उसके गांव वालों के साथ भी कभी अच्छे संबंध नहीं रहे। ग्रामीण इस रिसॉर्ट की ओर झांकने भी नहीं जाते थे। इस रिसार्ट में अधिकांश कर्मचारी भी गांव से बाहर के हैं।

    रिसॉर्ट का विवादों से है पुराना नाता

    एक और विवाद रिसॉर्ट स्वामी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। करीब छह वर्ष पूर्व इस कैंडी फैक्ट्री में रुद्रप्रयाग का एक युवक काम करता था। बताया जा रहा है कि छह माह तक काम करने के बाद फैक्ट्री स्वामी ने उसे सैलरी नहीं दी।

    जब उसने सैलरी मांगी तो उसे फैक्ट्री में ही बंधक बना दिया गया। जिसकी सूचना ऋषिकेश निवासी समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद हटवाल को मिली। तब अरविंद हटवाल ने स्थानीय ग्राम प्रधान की मदद से इस युवक को मुक्त कराया था।

    अरविंद हटवाल ने बताया कि पुलकित आर्य का व्यवहार पहले से ही दबंग किस्म का रहा। उस समय भी पुलकित ने उन्हें धमकाने और दबाव में लेने की कोशिश की थी।

    comedy show banner