आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया सचिवालय कूच, रोकने पर पुलिस से धक्कामुक्की
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय कूच कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीएचक्यू के सामने रोक लिया। बेरिकेडिंग पार करने की कोशिश में उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की हुई।
देहरादून, जेएनएन। न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपये करने, पदोन्नत्ति व मोबाइल फोन से अनावश्यक पाबंदी हटाने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय कूच कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीएचक्यू के सामने रोक लिया। बेरिकेडिंग पार करने की कोशिश कर रही कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट के बाद मामला शांत हुआ।
उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच किया। सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते निकली कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीएचक्यू के सामने बेरिकेडिंग कर रोक लिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और आगे बढ़ने को लेकर पुलिस से धक्का-मुक्की भी की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की हठधर्मिता के कारण उन्हें आज कामकाज छोड़कर आंदोलन करने को विवश होना पड़ रहा है।
संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि मानदेय बढ़ाने को लेकर सरकार मौन है। कहा कि लंबे समय से आंदोलन करने के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर गंभीर नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंदोलन के दौरान सरकार आश्वासन देती है, लेकिन बाद में इस ओर कोई कार्रवाई नहीं होती। इससे वे खुद को ठगा महसूस कर रहीं हैं।
वहीं, मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर मांग रखी। इस दौरान संघ की देहरादून अध्यक्ष मीना तोमर, टिहरी जिलाध्यक्ष राजमति नेगी, पौड़ी जिलाध्यक्ष आशा गुप्ता, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष सीमा सोनी के अलावा भारतीय मजदूर संघ के प्रभारी गोविंद सिंह बिष्ट, जिला मंत्री पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।
13 से करेंगी बेमियादी हड़ताल
सचिवालय कूच के बाद परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्तरां में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई संगठन की पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें उन्होंने 13 जनवरी से बेमियादी हड़ताल करने का निर्णय लिया। उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि मांग पूरी न होने के कारण उन्हें इस तरह के निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।
छाते लेकर और रेनकोट पहनकर किया कूच
तेज बारिश के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेड ग्राउंड में समय से पूर्व एकत्र हो गईं। दोपहर को सचिवालय कूच के दौरान भी बारिश जारी रही, तो कई कार्यकर्ता छाते लेकर तो कईयों ने रेनकोट पहनकर सचिवालय कूच किया। बारिश के बाद भी कार्यकर्ताओं की संख्या काफी रही।
23वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन
मानदेय समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिनी सेविका संगठन से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का क्रमिक अनशन मंगलवार को 23वें दिन भी जारी रहा। परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल पर बैठीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से आंदोलनरत रहने के बाद भी उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया डीएम कार्यालय कूच, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
संगठन की अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि हाल ही में दो बार सीएम आवास कूच किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ठिठुरती ठंड में भी उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इस दौरान संगठन की उपाध्यक्ष विमला कोहली, मीनाक्षी रावत, मीना रावत, दीपा पांडे, सरोजनी अंथवाल, गीता बिष्ट, मालती पंवार, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।