Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया डीएम कार्यालय कूच, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 11:38 AM (IST)

    मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सीटू से संबद्ध आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय कूच किया। इस दौरान जिला प्रशासन के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया डीएम कार्यालय कूच, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सीटू से संबद्ध आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय कूच किया। जिला प्रशासन के जरिये मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायकों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने और कार्यकर्ताओं को ग्रेड- 3 व सहायकों को ग्रेड- 4 का दर्जा देने की मांग की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगनबाड़ी कार्यकत्री यूनियन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने राजपुर रोड स्थित कार्यालय से डीएम कार्यालय कूच किया। कार्यकर्ताओं ने देश के हालातों पर जनगीत गाए और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन की जिला अध्यक्ष ज्योतिका पाडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे लंबे समय से मानदेय बढ़ाने और स्मार्टफोन की अनिवार्यता को वापस लिए जाने के लिए आंदोलन कर रही हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं का रोष लगातार बढ़ रहा है। 

    कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। रैली में यूनियन की प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जानकी चौहान, रजनी गुलेरिया, लक्ष्मी पंत, चित्रा, आशा रावत, विष्णु राणा, शीला बहुगुणा, सोमबाला, उर्मिला, ज्योतिबाला, रेखा रावत, काता भट्ट, हेमा जुयाल, नीतू, गीतापाल, मीनू, अनुराधा, विनीता जोशी, उषा भंडारी, कमला, रचना, बसंती, सीमा, किरण, मनीषा, रजनी, मीना वर्मा आदि शामिल रहे। 

    ये हैं मुख्य मागें 

    - आगनबाड़ी कार्यकर्ता को 21000 रुपये और हेल्पर को 18000 प्रतिमाह मानदेय मिले। 

    - आगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल के बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी लागू हो। - कार्यकर्ताओं को पोषण अभियान का 500 रुपये और हेल्परों को 250 रुपए भत्ता मिले। 

    - ग्रीष्म और शीत कालीन अवकाश और सरकारी बैठकों में आने-जाने का खर्चा मिले। 

    - कर्यकर्ताओं की बालिकाओं को गौरा कन्या योजना का मिले लाभ।  

    सीएम आवास कूच कल 

    आगंनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन का धरना परेड ग्राउंड में जारी रहा। भारी संख्या में विरोध जताने पहुंची कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। संगठन की प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल ने कहा कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। 

    यह भी पढ़ें: अब आर-पार की लड़ाई को तैयार राज्य आंदोलनकारी Dehradun News

    प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि चार जनवरी को भारी संख्या में कार्यकर्ता सीएम आवास कूच करेंगी। इस दौरान संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत, उपाध्यक्ष विमला कोहली, प्रतिभा शर्मा, विजय लक्ष्मी नौटियाल, मीना रावत, बीना जोशी, आशा थपलियाल, विमला गैरोला, बसंती रावत, अबला चौहान, राजश्री सुमित्रा, पिंकी, ममता रतूड़ी, शहनाज, सुषमा पंचपुरी आदि मौजूद रहे।