बिग-बी ने ट्विटर पर इन पंक्तियों और गंगा के साथ कई तस्वीरें की शेयर, यहां देखें ऋषिकेश में उनकी अन्य तस्वीरें
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म गुडबाय की शूटिंग के लिए इन दिनों ऋषिकेश में हैं। शनिवार को शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर गंगा के साथ कुछ तस्वीरें पंक्तियों के साथ की शेयर भी की। इस फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के अलावा देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में होगी।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म गुडबाय के दृश्य उत्तराखंड की वादियों में फिल्माए जा रहे हैं। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है। शनिवार को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पंक्तियों और गंगा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, हे गंगा मैया, हे गंगा मैया; तू जाना हमें नाहीं रे, हे गंगा मैया सब जन मिलकर पूजा करे हैं, सब जन मिलकर पूजा करे हैं ; मैं आरती उतारूँ रे, हे गंगा मैया,हे गंगा मैया, हे गंगा मैया; तू जाना हमें नाहीं रे हे गंगा मैया।
.jpg)
चार अप्रैल तक चलेगी फिल्म शूटिंग
चार अप्रैल तक ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार में फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म का निर्देशन निर्देशक विकास बहल कर रहे हैं।

अभिनेत्री रश्मिका मंदना फिल्म में अहम भूमिका में रहेंगी। अमिताभ बच्चन की रश्मिका के साथ पहली फिल्म है।

अमिताभ की एक झलक पाने को बेताब दिखे प्रशंसक
फिल्म शूटिंग के सिलसिले में में ऋषिकेश पहुंचे अमिताभ बच्चन की झलक पाने के लिए प्रशंसक बेताब हैं।

शूटिंग खत्म होने के बाद दूर से से ही देखने के लिए शूटिंग वाले क्षेत्र में काफी भीड़ जुट जाती है।

बीते दिनों देहरादून एयरपोर्ट के बाहर निकलते भी अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने को उनके प्रशंसक बेताब दिखे थे। अमिताभ बच्चन ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट स्टाफ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

यह भी पढ़ें- गुडबाय की शूटिंग के लिए गंगा तट पर पहुंचे बिग बी, लगी प्रशंसकों की भीड़; तस्वीरों में देखें
फिल्म शूटिंग के लिए बालीवुड को भा रही उत्तराखंड की वादियां
बालीवुड को फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड की वादियां बेहद पसंद आ रही हैं। इन दिनों चर्चा में रहने वाली द कश्मीर फाइल्स की बात करें तो बीते वर्ष इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग मसूरी और देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में की गई थी। इस वर्ष फरवरी में बालीवुड स्टार अक्षय कुमार अभिनेत्री रकुलप्रीत के साथ शूटिंग के लिए देहरादून और मसूरी आए। अब 26 मार्च से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म गुडबाय के दृश्य उत्तराखंड की वादियों में फिल्माए जा रहे हैं। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग चल रही है। एक अप्रैल को अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल दून पहुंच रहे हैं। फिल्म में उत्तराखंड की बेटी तृप्ति डिमरी भी मुख्य किरदार में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।