गुडबाय की शूटिंग के लिए गंगा तट पर पहुंचे बिग बी, लगी प्रशंसकों की भीड़; तस्वीरों में देखें
फिल्म गुड बाय कि शूटिंग के सिलसिले में बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ऋषिकेश स्थित गंगा तट पर पहुंचे। फुर्सत के क्षणों में सफेद कुर्ता और पायजामा पहने अमिताभ बच्चन कुर्सी पर बैठ आराम करते नजर आए। फिल्म के महत्वपूर्ण सीन इस दौरान फिल्माए गए।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। फिल्म गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार सुबह स्वर्गाश्रम पहुंचे। वहां पर उन्होंने गंगा तट पर पूजा-पाठ संबंधी कुछ सीन फिल्माए। बिग बी के यहां पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक की भीड़ लग गई, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई।

44 वर्ष पूर्व 1978 में फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन सह अभिनेता अमजद खान, प्राण, अभिनेत्री रेखा आदि यहां आए थे। इस फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन लक्ष्मण झूला पुल और आसपास क्षेत्र में फिल्माए गए थे। किसी फिल्म की शूङ्क्षटग के लिए अमिताभ उसके बाद दूसरी बार यहां पहुंचे हैं। हालांकि दो जनवरी 2017 को वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ लक्ष्मण झूला के समीप बाम्बे हाउस आए थे। यह उनका निजी कार्यक्रम था।

बीते शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकार सहित यूनिट के सदस्य नरेंदनगर स्थित होटल आनंदा पहुंच गए थे। शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे अमिताभ बच्चन के साथ टीम के सदस्य शत्रुघन घाट से नाव में सवार होकर गीता भवन नाव घाट तक पहुंचे।

सुबह के वक्त यहां भीड़ नहीं होती है। जिस कारण फिल्म के कई सीन इस दौरान फिल्माए गए। दिन चढ़ते ही अमिताभ बच्चन के आने की खबर आसपास क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां पहुंचने लगे। सप्ताहांत होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक पहले से यहां मौजूद थे।

(शूटिंग के लिए परमार्थ निकेतन में तैयार किए गए सेट)
बाहर से आने वाले लोग की भीड़ से बचने के लिए थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स यहां पर लगाई गई थी। गीता भवन घाट आदि क्षेत्र में अमिताभ बच्चन के ऊपर सीन फिल्माए गए। गंगा तट पर पूजा मंडप बनाया गया था। जिसमें यज्ञ करते हुए अमिताभ बच्चन के कुछ सीन फिल्माए गए। शाम पांच बजे अमिताभ और अन्य कलाकार नाव से गंगा पार गए और होटल के लिए रवाना हो गए। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में है।

(शूटिंग के लिए परमार्थ निकेतन में तैयार किए गए सेट)
बिग बी के लिए लगाई एक साथ चार कुर्सी
फुर्सत के क्षणों में सफेद कुर्ता- पाजामा पहने अमिताभ कुर्सी पर बैठ आराम करते नजर आए। उनकी लंबाई के मुताबिक कुर्सी की ऊंचाई कम थी। जिस कारण उनके लिए एक के ऊपर एक चार कुर्सी लगाई गई और कुर्सी को ऊंचाई दी गई। जिसके बाद अमिताभ इस पर आराम से बैठ पाए। समीप स्थित स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में इन सब के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी।

(परमार्थ निकेतन)
पुष्पा के बाद बिग बी के साथ नजर आएगी रश्मिका मंदाना
फिल्म पुष्पा द राइज में अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ काम करने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस फिल्म में अहम किरदार निभा रही है। बिग बी के साथ उनकी यह पहली फिल्म है। रियलिटी शो कामेडी नाइट विद कपिल में डाक्टर गुलाटी के किरदार से अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता सुनील ग्रोवर भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं। वह भी शुक्रवार को यहां शूटिंग में मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।