Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्‍वीरों में देखें ऋषिकेश से जुड़ी अमिताभ बच्‍चन की खट्टी-मीठी यादें, यहां एक लंगूर ने उन्हें मारा था जोरदार थप्पड़

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 08:16 AM (IST)

    सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन फि‍ल्म गुड बाय की शूटिंग के लिए उत्‍तराखंड में हैं। फि‍ल्म की शूटिंग शनिवार से हरिद्वार में शुरू होगी जो एक अप्रैल तक चलेगी। अमिताभ ऋषिकेश में भी शूटिंग करेंगे। ऋषिकेश से उनका पुराना लगाव रहा है।

    Hero Image
    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का लक्ष्मण झूला ऋषिकेश से पुराना लगाव रहा है।

    हरीश तिवारी, ऋषिकेश। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का लक्ष्मण झूला ऋषिकेश से पुराना लगाव रहा है। सबसे पहले 44 वर्ष पूर्व 1978 में वह फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए थे। इसके बाद वह जनवरी 2017 में लक्ष्मण झूला घूमने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पांच साल के अंतराल के बाद वह फिर लक्ष्मण झूला आ रहे हैं। इस बार वह हिंदी फिल्म गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में 26 और 27 मार्च को यहां पहुंचेंगे। लक्ष्मण झूला पुल की बिग बी से यादें जुड़ी है। इन खट्टी मिठी यादों को उन्होंने समय-समय पर ट्वि‍टर के जरिये अपने प्रशंसकों के साथ शेयर भी किया है।

    30 दिसंबर 2016 को अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन अपने मित्र उद्योगपति अनिल अंबानी उनकी पत्नी टीना अंबानी के साथ नए साल मनाने नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में आए थे।

    नरेंद्रनगर से 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित लक्ष्मण झूला आकर उन्होंने अपनी यादों को ताजा किया था। सदी के महानायक एक बार फिर उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हैं। इस बार वह नई फिल्म गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में आए हैं।

    छोटे-बड़े पर्दे पर अविस्मरणीय बना लक्ष्मणझूला

    गंगा के ऊपर बना यह सस्पेंशन ब्रिज उस दौर में इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना था। पुल की खूबसूरती को जो एक बार निहार लेता, इसका मुरीद हो जाता। यही वजह रही कि तीर्थनगरी की शांत वादियों में स्थित लक्ष्मणझूला पुल ने मायानगरी की चकाचौंध से दूर होते हुए भी फिल्म निर्माताओं को भी अपनी ओर आकर्षित किया।

    बालीवुड की दर्जनों फिल्मों व धारावाहिकों का ही नहीं, बल्कि हालीवुड ने भी इस पुल पर आकर फिल्मांकन किया। बालीवुड की कई सुपरहिट फिल्में गंगा की सौगंध, संन्यासी, नमस्ते लंदन, बंटी और बबली, महाराजा, अर्जुन पंडित, करम, दम लगाके आइसा जैसी फिल्मों के अलावा सीआइडी, भाभीजी घर पर हैं, वेब सीरीज अपहरण जैसे धारावाहिकों में इस पुल का आकर्षण अपनी छाप छोड़ चुका है।

    'बिग बी' को रह-रहकर याद आता है लंगूर का थप्पड़

    ऋषिकेश का लक्ष्मणझूला पुल जहां देश व दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है, वहीं यह पुल लंगूर और बंदरों की शैतानियों के लिए भी जाना जाता है। इन लंगूरों ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी नहीं छोड़ा। वर्ष 1978 में लक्ष्मझूला में एक लंगूर ने 'बिग बी' को चांटा रसीद कर दिया था। उस समय अमिताभ फिल्म 'गंगा की सौगंध' की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए थे।

    इस दौरान उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसे वह आज तक नहीं भूल पाए। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कई बार इस घटना को अपने फेसबुक, ट्वि‍टर और अन्य माध्यमों पर साझा कर चुके हैं। अमिताभ ने 18 अक्टूबर 2013 को अपने फेसबुक वाल पर उस दौर का एक संस्मरण शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि 'जब शूटिंग करके वह वापस लौट रहे थे तो लक्ष्मणझूला पुल के समीप एक लंगूर उनकी कार के आगे आ गया। वह नीचे उतरे तो लंगूर उनसे कुछ मांगने लगा।

    अमिताभ ने बताया था कि उन्होंने कार से चने और केले निकालकर लंगूर को दे दिए। इसी बीच थोड़ी दूरी पर मौजूद दो अन्य लंगूर भी वहां पर आ पहुंचे उन्हें अनदेखा कर जब वह कार में वापस आने लगे तो एक लंगूर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।'