देहरादून: अमेरिकी महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
देहरादून में एक अमेरिकी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। महिला कुछ दिनों पहले देहरादून आई थी और एक होटल में ठहरी हुई थी। पुलिस होटल कर्मचारियों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

सांस लेने में दिक्कत के चलते निजी अस्पताल में कराया था भर्ती, तोड़ा दम। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, देहरादून। तिलक रोड स्थित लोनिया मोहल्ला में रह रही विदेशी महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक सांस की दिक्कत हुई, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर दी है। शुक्रवार को चिकित्सकों का बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा, जिसके बाद मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा।
मूल रूप से नाथ कारोलीना अमेरिका की रहने वाली 55 वर्षीय शमिका लुईस की देहरादून निवासी मनीष कोहली से फेसबुक पर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बात बढ़ने लगी, जिसके चलते शमिका देहरादून आने-जाने लगी। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और मई 2023 में दोनों ने शादी कर ली।
शमिका को देहरादून व भारतीय खाना बहुत पंसद था, ऐसे में वह अप्रैल माह में एक साल का वीजा लेकर देहरादून मनीष के पास आ गई। सात माह में वह मनीष के साथ कई पर्यटक स्थलों पर घूमने के लिए गई। कुछ समय पहले उन्होंने करवा चौथ का व्रत भी रखा। मनीष व उनकी मां शमिका का पूरा ध्यान रखते थे, और अलग-अलग खाना बनाकर खिलाते थे। बताया जा रहा है कि शमिका अपने पति मनीष को भी अमेरिका ले जाने चाहती थी, इसलिए वह एक साल का वीजा लेकर आई थी।
चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा प्रद्यूमन नेगी ने बताया कि मंगलवार रात को शमिका को कुछ दिक्कत हुई तो मनीष ने टैक्सी से अस्पताल जाने को कहा। शमिका ने कहा कि स्कूटी से ही अस्पताल चलते हैं, ऐसे में मनीष उसे स्कूटी से ही अस्पताल लेकर चला गया। रात को दिक्कत अधिक होने के चलते शमिका ने दम तोड़ दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पंचायतनामा की कार्रवाई कर ली गई है। मृत्यु के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग पाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: दस माह में दो लाख से अधिक चालान, निस्तारित हुए मात्र 20 हजार
यह भी पढ़ें- Chamoli News: भालू के हमले में घायल ‘रामी’ की इस खौफनाक रात का कुछ ऐसे हुआ सवेरा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।