Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड SDRF को किया सम्मानित, जटिल बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने पर थपथपाई पीठ

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 08:37 PM (IST)

    अमेरिकी दूतावास ने राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) को जटिल बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने पर सम्मानित किया। अमेरिकी एंबेसडर के प्रतिनिधि मिस ...और पढ़ें

    Hero Image

    जौलीग्रांट स्थित उत्तराखंड एसडीआएफ मुख्यालय में अमेरिकी दूतावास से आए एंबेसडर के प्रतिनिधि मिस्टर डेविड एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी (बाए) को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते। एसडीआएफ 

    संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला : आपदा प्रबंधन और जटिल बचाव अभियान को सफलता पूर्वक अंजाम देने पर अमेरिकी दूतावास ने राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की पीठ थपथपाई है।

    स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र किया प्रदान 

    मंगलवार को एसडीआरएफ मुख्यालय पहुंचे अमेरिकी एंबेसडर के प्रतिनिधि मिस्टर डेविड ने एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

    कई चुनौतीपूर्ण अभियानों को दिया अंजाम

    बता दें कि सेनानायक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में बल ने कई चुनौतीपूर्ण अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

    • चमोली जिले के माउंट चौखंबा में फंसी दो विदेशी महिला ट्रैकर्स का बचाया।
    • बदरीनाथ क्षेत्र के वसुधारा में फंसे विदेशी ट्रैकर्स का किया रेस्क्यू।
    • गंगोत्री जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन प्रमुख हैं। सभी अभियान समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से पूरे हुए।

    Consular Team India

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्कृष्ट टीमवर्क का दिया परिचय

    इस अवसर पर सेनानायक ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी टीम ने अनुशासन और उत्कृष्ट टीमवर्क का परिचय दिया।

    यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान एसडीआरएफ की कार्यकुशलता और मानवीय पहचान को वैश्विक मंच पर और मजबूत करता है। इससे बल के मनोबल में नई ऊर्जा आएगी और भविष्य में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलेगी।

    US EMbassy

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने रचा इतिहास, Antarctica की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन पर फहराया तिरंगा 

    यह भी पढ़ें- VIDEO: देहरादून के कटापत्थर में यमुना के टापू में फंसे पांच लोग, पुलिस-एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

    यह भी पढ़ें- Dehradun: बोसान क्षेत्र में यमुना नदी में फंसे तीन व्यक्ति, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू