Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सैन्य अकादमी पहुंचे तजाकिस्तान के राजदूत, कई मुद्दों पर हुई बात Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2019 05:06 PM (IST)

    तजाकिस्तान के राजदूत सुल्तान रहिमजोदा व डिफेंस अटैची कर्नल रहमोली सत्तोरोव मंगलवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) पहुंचे।

    भारतीय सैन्य अकादमी पहुंचे तजाकिस्तान के राजदूत, कई मुद्दों पर हुई बात Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। तजाकिस्तान के राजदूत सुल्तान रहिमजोदा व डिफेंस अटैची कर्नल रहमोली सत्तोरोव मंगलवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) पहुंचे। आइएमए के कार्यवाहक समादेशक मेजर जनरल जीएस रावत ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अकादमी में तजाकिस्तान के कैडेटों को दिए जाने वाले सैन्य प्रशिक्षण और अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई। दोनों मित्र देशों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तजाकिस्तान के राजदूत ने भारतीय सैन्य अकादमी में कैडेटों को मिलने वाले सैन्य प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे की सराहना की। साथ ही मित्र देशों के कैडेटों को यहां पर मिल रहे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए अकादमी प्रबंधन का धन्यवाद किया। इसके बाद तजाकिस्तान के राजदूत व रक्षा अटैची आइएमए में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तजाकिस्तान के जेंटलमैन कैडेटों से मिले और उनके साथ बातचीत की। वर्तमान में तजाकिस्तान के 20 कैडेट अकादमी में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे संयुक्त अरब अमीरात के सैनिक, पढ़िए पूरी खबर