IMA Passing Out Parade: अल्मोड़ा के इस युवा ने बैंक की नौकरी छोड़ चुनी सेना की राह, पढ़िए पूरी खबर
IMA Passing Out Parade यह देश सेवा का जुनून ही था कि अल्मोड़ा के आकाश किरण खुल्बे ने बैंक की नौकरी छोड़ सेना की राह चुन ली। खास बात यह है कि बैंक में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। IMA Passing Out Parade यह देश सेवा का जुनून ही था कि अल्मोड़ा के आकाश किरण खुल्बे ने बैंक की नौकरी छोड़ सेना की राह चुन ली। खास बात यह है कि बैंक में चयन होने के चार दिन बाद ही उनका सीडीएस का परिणाम आ गया। आकाश के इस फैसले से जितने खुश वह खुद थे उससे कहीं ज्यादा उनके पिता।
मूल रूप से अल्मोड़ा के गांव सिरोली, मौकुटिया के रहने वाले आकाश का परिवार वर्तमान हल्द्वानी में रह रहा है। आकाश वर्ष 2013 में 12वीं पास करने के बाद से ही सेना में अफसर बनने का सपना देखने लगे। उन्होंने हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज से बीएससी के पढ़ाई करने के साथ ही सीडीएस की तैयारी भी शुरू कर दी। आकाश बताते हैं कि उन्होंने सीडीएस के साथ ही बैंक के प्रोबेशन अफसर का फार्म भी भरा। वर्ष 2016 में स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी। आकाश ने बताया कि उन्होंने कुछ और फार्म भी भरे।
वर्ष 2019 में बैक पीओ के लिए उनका चयन भी हो गया, लेकिन सेना के प्रति लगाव ऐसा था कि पीओ की नौकरी ज्वाइन करने की बजाय सीडीएस के परिणाम का इंतजार करना बेहतर समझा। आकाश के पिता सागर चंद्र खुल्बे भी सेना से सेवानिवृत्त हैं और मां मंजू देवी खुल्बे गृहणी। आकाश के पिता बताते हैं कि वह भी सेना में अफसर बनना चाहते थे, लेकिन अब बेटे ने उनके सपने को पूरा कर दिखाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।