Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिक्शा चालक के बेटे का कमाल, सुपर डांसर के टॉप 7 में बनाई जगह

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 08:45 AM (IST)

    सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक सुपर डांसर चैप्टर तीन में दून के अक्षित भंडारी ने टॉप सात में जगह बना ली।

    रिक्शा चालक के बेटे का कमाल, सुपर डांसर के टॉप 7 में बनाई जगह

    देहरादून, जेएनएन। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक सुपर डांसर चैप्टर तीन में दून के अक्षित भंडारी ने टॉप सात में जगह बना ली। प्रेमनगर के बड़ोवाला निवासी 11 वर्षीय अक्षित के पिता राजन भंडारी पेशे से ई-रिक्शा चालक हैं। बेटे की इस उपलब्धि से पिता और मां पार्वती बेहद खुश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा छह में पढ़ने वाले अक्षित ने मुंबई में अपने डांस से दर्शकों में अपनी पहचान बना ली है। शो के निर्णायक अनुराग बासु, गीता और शिल्पा शेट्टी भी उनके स्टाइल को पसंद करते हैं। पिछले तीन साल से अक्षित प्रेमनगर स्थित एक डांस ऐकेडमी से ट्रेनिंग ले रहे हैं। 

    अक्षित के पिता ने बताया कि उसे बचपन से ही डांस का शौक था और उन्होंने उसका पूरा साथ दिया। बताया कि जल्द ही टॉप-5 के लिए वोटिंग शुरू होने वाली है। उन्होंने सभी से अक्षय को वोट कर अपना प्यार देने की अपील की है। इससे पहले दून के ही आकाश थापा ने इसी शो के सीजन टू में टॉप 4 में जगह बनाई थी।

    बड़े पर्दे पर बैक टू बैक दिखेगा दून का दम  

    मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' का ट्रेलर जारी हो गया है। वहीं दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू की दक्षिण भारतीय फिल्म 'महर्षि' और शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' का भी टीजर जारी हो गया है। इसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रह है। खास बात ये है कि इन फिल्मों की शूटिंग दून और मसूरी की लोकेशंस पर हुई है। जिसे लेकर दून के दर्शकों में भी उत्साह बना हुआ है।

    गौरतलब है कि बीते सालों में बॉलीवुड से लेकर साउथ का रुख दून की ओर काफी बढ़ा है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। महर्षि के टीजर में महेश बाबू एफआरआइ भवन में भागते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म नौ मई को रिलीज होगी। 

    महर्षि की शूटिंग एफआरआइ और समर वैली स्कूल में हुई है। फिल्म फुल ड्रामा और एक्शन वाली है। वहीं, फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर-2' में दून के एफआरआइ को किशोरी लाल चमनदास कॉलेज का रूप दिया गया है। तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ कभी स्कूल ड्रेस तो कभी कैजुअल अवतार में दिखाई दे रहे हैं। 

    करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट पुनीत मल्होत्रा ने किया है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल अप्रैल-मई माह में हुई थी। फिल्म 10 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग दून और मसूरी में हुई है। इसमें शाहिद कपूर के लुक की काफी तारीफ हो रही है। यह 21 जून को रिलीज होने जा रही है।

    यह भी पढ़ें: मायानगरी में चमक बिखेर रही उत्तराखंड की भावना, इन शोज में कर चुकी हैं काम

    यह भी पढ़ें: गायक दर्शन रावल ने बिखेरा आवाज का जादू, झूम उठे छात्र

    यह भी पढ़ें: अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने गंगा तट पर उड़ाया रंग, इस बात आया उन्हें गुस्सा

    comedy show banner
    comedy show banner