Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड पुलिस को हराकर अकीरा इलेवन ने कब्जाया क्रिकेट का खिताब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 27 Feb 2018 10:28 AM (IST)

    तृतीय नवनीश खंडूड़ी-मनोज कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अकीरा इलेवन ने उत्तराखंड पुलिस को 49 रनों से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

    Hero Image
    उत्तराखंड पुलिस को हराकर अकीरा इलेवन ने कब्जाया क्रिकेट का खिताब

    देहरादून, [जेएनएन]: तृतीय नवनीश खंडूड़ी-मनोज कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अकीरा इलेवन ने उत्तराखंड पुलिस को 49 रनों से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

    रेंजर्स ग्राउंड में खेले गए फाइनल में अकीरा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का स्कोर खड़ा किया। अकीरा इलेवन की ओर से वैभव पंवार ने 73 और शिवम गुप्ता ने 34 रन की पारी खेली। उत्तराखंड पुलिस के लिए धनराज शर्मा ने दो विकेट चटकाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड पुलिस की टीम महज 133 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए योगेंद्र चौहान ने सर्वाधिक 53 और आशीष जोशी ने 23 रन बनाए। वहीं अकीरा की ओर से भृगुराज ने तीन, जबकि करन और राहुल ने दो विकेट चटकाए। 

    प्रतियोगिता के समापन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर डीके मिश्रा, रविकांत उनियाल, पूर्व विधायक राजकुमार आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: अच्छा खिलाड़ी वही, जो हार-जीत समान भाव से स्वीकारे: महेश भूपति

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चार धावकों ने नेपाल में जीते पदक

    यह भी पढ़ें: आरसीए को हराकर अकीरा इलेवन क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में