Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीए को हराकर अकीरा इलेवन क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 23 Feb 2018 10:42 AM (IST)

    राव क्रिकेट ऐकेडमी (आरसीए) को शिकस्त देकर अकीरा इलेवन ने तृतीय नवनीश खंडूरी व मनोज कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    आरसीए को हराकर अकीरा इलेवन क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में

    देहरादून, [जेएनएन]: राव क्रिकेट ऐकेडमी (आरसीए) को शिकस्त देकर अकीरा इलेवन ने तृतीय नवनीश खंडूरी व मनोज कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, मैच हारने के बावजूद भी अंकों के आधार पर अपने ग्रुप से आरसीए ने अंतिम आठ में जगह बना ली है। एक अन्य मैच में अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने जीएसआर ऐकेडमी को तीन विकेट से पराजित किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंजर्स ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में अकीरा इलेवन और आरसीए के बीच पहला मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अकीरा इलेवन ने भृगुराज पठानिया (77) व विशाल डंगवाल (55) के अर्द्धशतक, रोहन राठी (39) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 208 रन बनाए। 

    आरसीए के लिए सचिन कुमार ने तीन व किरन सिंह ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीए की टीम 17.2 ओवर में 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गौरव सिंह (24), किरन सिंह (18), तनुष गुसाईं (13) व समीर शर्मा (13) ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। अकीरा इलेवन के लिए मनीष शेरावत व भृगुराज पठानिया ने तीन-तीन विकेट झटके। 

    दूसरा मैच एसीए व जीएसआर ऐकेडमी के बीच खेला गया। जीएसआर ऐकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष (39), धर्मेंद्र (30) व अनमोल शाह (20) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 104 रन बनाए। एसीए के अग्रिम तिवारी तीन विकेट लेने में सफल रहे। 

    जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एसीए ने मृणाल राज (37), सक्षम कुमार (15), रवि नेगी (12) व आदित्य सरन (नाबाद 15) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: डेनी मॉरीसन को युवा क्रिकेटर आर्यन जुयाल ने दिया ये जवाब, जानिए

    यह भी पढ़ें: हरजीत की गेंदबाजी के दम पर अकीरा इलेवन की जीत

    यह भी पढ़ें: ओलंपियन मनीष को नेशनल वाकिंग चैंपियनशिप में रजत