Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीत सिंह रावत को उत्तराखंड की अंडर-23 क्रिकेट टीम की कमान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 06 Nov 2018 10:43 AM (IST)

    कैप्टन सीके नायडू ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए उत्तराखंड अंडर 23 टीम का चयन कर लिया गया। टीम में अजीत सिंह रावत को कप्तान व विशाल डंगवाल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है।

    अजीत सिंह रावत को उत्तराखंड की अंडर-23 क्रिकेट टीम की कमान

    देहरादून, [जेएनएन]: 14 नवंबर से शुरू हो रहे कैप्टन सीके नायडू ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए उत्तराखंड अंडर-23 टीम का चयन कर लिया गया है। टीम में अजीत सिंह रावत को कप्तान व विशाल डंगवाल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की टीम पहली बार बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में खेलने उतरी है। इसी क्रम में 14 नवंबर से भुवनेश्वर में होने वाली कैप्टन सीके नायडू ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्य टीम चयन कर लिया गया हैं। 

    ये है टीम

    अजीत सिंह रावत, कप्तान, पीयूष जोशी, सागर सिंह रावत, आदित्य सेठी, सौरभ चौहान, विजय शर्मा, कमलेश कनयाल, विशाल डंगवाल विकेटकीपर, निखिल पुंडीर, अग्रिम तिवारी, प्रदीप चमोली, प्रमोद रावत, हरजीत सिंह, हिमांशू बिष्ट, सुनील सिंह बिष्ट। 

    टीम कोच- वी वेकेंट राम 

    ट्रेनर - ऋषि गणेश 

    फिजियो - देश राज 

    टीम मैनेजर - पवन पाल

    उत्तराखंड अंडर-16 टीम में चार बदलाव

    उत्तराखंड की अंडर-16 टीम में चयनकर्ताओं ने चार बदलाव किए हैं। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में यह बदलाव प्रदर्शन के आधार पर किए गए हैं। उत्तराखंड की अंडर-16 टीम ने अभी तक विजय मर्चेंट टीम में तीन मुकाबले खेले है जिसमें एक में उन्हें हार व अन्य दो मैच ड्रा रहे। 

    टीम प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने आरुष मलखानी, विशाल जोशी, हिमांशु तिवारी और अटल पलादिया की जगह पर युवराज सिंह, परीक्षित गरकोटि, श्रेयस घिल्डियाल और आर्यन चौधरी को टीम में शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के शटलर चिराग सेन ने जीता बैडमिंटन एकल वर्ग का खिताब

    यह भी पढ़ें: सिटी यंग्स व 21 मद्रास रेजीमेंट की टीम फुटबाल के सेमीफाइनल में

    यह भी पढ़ें: रणजी मुकाबले में उत्तराखंड को बड़ी जीत, बिहार को दस विकेट से हराया