उत्तराखंड में बंजी जंपिंग प्रोजेक्ट संचालित करेगा Aj हैकेट इंटरनेशनल, CM धामी से जयडे ने की मुलाकात
उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में एक नया कदम बढ़ाने जा रहा है। यहां अब एजे हैकेट इंटरनेशनल बंजिंग जंपिंग कराएगा। यह कंपनी सालों से वैश्विक स्तर पर कार्य कर रही है। इसके मुख्य परिचालन अधिकारी जयडे हैकेट पिछले 12 वर्ष से एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े हैं। सिंगापुर स्थित स्काईपार्क सेंटोसा के संचालन व प्रशिक्षण में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर कार्यरत संस्था एजे हैकेट इंटरनेशल उत्तराखंड में बंजी जंपिंग समेत अन्य साहसिक गतिविधियों से संबंधित प्रोजेक्ट संचालित करने का इच्छुक है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात में संस्था के मुख्य परिचालन अधिकारी जयडे हैकेट ने यह प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि इससे राज्य में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में इन प्रोजेक्ट की शुरुआत से न केवल पर्यटन को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि राज्य को एडवेंचर टूरिज्म का अंतरराष्ट्रीय हब बनाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात के दौरान एजे हैकेट इंटरनेशनल के मुख्य परिचालन अधिकारी जयडे हैकेट ने बंजी जंपिंग प्रोजेक्ट के साथ ही राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। जागरण
इसे भी पढ़ें- सियाज कार की तलाशी में पुलिस को मिला कुछ ऐसा, फौरन गिरफ्तार किया युवक, पहचान हुई तो निकला 'बड़ा खिलाड़ी'
जयडे हैकेट पिछले 12 वर्ष से एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े हैं। सिंगापुर स्थित स्काईपार्क सेंटोसा के संचालन व प्रशिक्षण में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। जयडे विश्व प्रसिद्ध एडवेंचर स्पोट्र्स आइकन एजे हैकेट के पुत्र हैं। एजे हैकेट ने वर्ष 1987 में एफिल टावर से बंजी जंप कर विश्व को रोमांचित कर दिया था। साथ ही उनके द्वारा वर्ष 1988 में विश्व का पहला वाणिज्यिक बंजी जंपिंग साइट शुरू की गई थी। इस योगदान के लिए उन्हें न्यूजीलैड आर्डर आफ मेरिट से सम्मानित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।