Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra 2025: ऋषिकेश में मिलेगी तीर्थ यात्रियों को धामों के मौसम की अपडेट, सीएम धामी ने लिया जायजा

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 25 Apr 2025 04:55 PM (IST)

    Chardham Yatra 2025 मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को चारों धामों के मौसम की जानकारी मिलेगी। ट्रांजिट कैंप में भजन रामायण और महाभारत का प्रदर्शन होगा। यात्रियों के लिए पंजीकरण चिकित्सा और सहायता केंद्र बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।

    Hero Image
    Chardham Yatra 2025: ऋषिकेश में ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा के आफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था देखते सीएम धामी। साभार सूवि

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Chardham Yatra 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण कर यात्रा तैयारियों को परखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांजिट कैंप में तीर्थ यात्रियों को चारों धामों के के मौसम से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। एलईडी. स्क्रीन पर यात्रियों के लिए भजन, रामायण, महाभारत, चारधाम यात्रा के धार्मिक पहलुओं और आरती को दिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री धामी एम्स हेलीपैड से सीधे यात्रा बस अड्डा स्थित ट्रांजिट कैंप पहुंचे। ट्रांजिट कैंप में यात्रियों के आफलाइन पंजीकरण आदि की व्यवस्था की गई है। सीएम धामी ने पंजीकरण कक्ष, यात्रा पूछताछ एवं सहायता केंद्र, चिकित्सालय, पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था को देखा।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम से देहरादून लौटे परिवार ने सुनाई आपबीती, कहा- 'ऐन वक्त पर कार्यक्रम न बदलता, तो...'

    बनाना है यात्रा को सफल

    मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांजिट कैंप में पुलिस, परिवहन, नगर निगम, स्वास्थ्य, पेयजल, पर्यटन, बिजली आदि विभागों का संयुक्त हेल्प डेस्क सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में बनाया जाए। उन्होंने कहा सबको श्रद्धालुओं का सहयोगी बनकर यात्रा को सफल बनाना है। जिससे हर श्रद्धालु की यात्रा सकुशल संपन्न हो वह उत्तराखंड से यात्रा के अच्छे अनुभव लेकर जाएं।

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांजिट कैंप में श्रद्धालुओं के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। गर्मी से बचाव के लिए कूलर, साफ पानी, टीन शेड, कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। ट्रांजिट कैंप स्थित अस्पताल में सभी जरूरी दवाओं की व्यवस्था और चिकित्सकों की तैनाती को कहा। उन्होंने कहा भीड़ प्रबंधन एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष तौर पर एक्शन प्लान बनाकर प्राथमिकता से कार्य हो।

    बिकेंगे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ट्रांजिट कैंप में बनाए गए रिसेप्शन में चारधाम यात्रा प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को चार धाम के साथ ही अन्य स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाए। ट्रांज़िट कैंप परिसर में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए अलग से स्थान की व्यवस्था करने को कहा।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में खौफ, कई ने रद कराए टिकट; बोले 'नहीं जाना कश्मीर, उत्तराखंड ही ठीक'

    मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट कैंप के कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात कर कहा कि सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करना है। मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में आफलाइन पंजीकरण के लिए 24 काउंटर लगाए गए हैं।। इसके अतिरिक्त रिर्जव टीम की तैनाती भी की गई है।