एयर इंडिया ने जीता गोल्ड कप, दिल्ली को तीन विकेट से किया पराजित
38वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में एयर इंडिया ने ओएनजीसी दिल्ली को तीन विकेट से पराजित किया।
देहरादून, [जेएनएन]: 38वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एयर इंडिया ने कब्जाया। खिताबी मुकाबले में एयर इंडिया ने ओएनजीसी दिल्ली को तीन विकेट से पराजित किया। कांटे की टक्कर वाले इस खिताबी मुकाबले में अंत तक मैच फंसा रहा, 41वें ओवर में मैच एयर इंडिया के पाले में आ गया। उपविजेता टीम ओएनजीसी के मिलिंद कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ओएनजीसी दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओएनजीसी के सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी और हितेन दलाल ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई, लेकिन 22 रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट गवां दिया।
इसके बाद एयर इंडिया की धारदार गेंदबाजी के सामने ओएनजीसी के बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। मध्यक्रम में आए मिलिंद एक छोर पर टिके रहे और पारी को आगे बढ़ाया। मिलिंद ने 36 रनों का योगदान दिया। इसके बाद निचले क्रम में आए राधे श्याम और सौरभ कुमार ने अर्द्धशतकीय साझेदारी निभाई। राधे श्याम ने 52 व सौरभ कुमार ने 41 रनों की पारी खेली। उनके आउट होते ही पुछल्ले बल्लेबाज भी एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गए। निर्धारित 45 ओवर के मैच में ओएनजीसी की टीम 41.2 ओवर में 216 रन पर ही ढेर हो गई।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एयर इंडिया टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रजत भाटिया लंबे समय तक क्रीज पर जमे रहे और 71 रनों की अहम पारी खेल गए। इसके बाद अगले तीन बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं जोड़ सके। मध्यक्रम में आए आक्रामक बल्लेबाज एकांश डोभाल ने 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। धीरे-धीरे टीम लक्ष्य के करीब पहुंचने लगी, लेकिन दूसरी ओर एकाएक गिरते विकेट भी ओएनजीसी की जीतने की संभावना को बढ़ाने लगे। आठवें विकेट की जोड़ी ने बड़ा शॉट लगाने के बजाय एक-एक रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अंतिम पांच ओवर में मैच बेहद रोमांचक रहा।
समापन अवसर पर खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने विजेता टीम एयर इंडिया व उपविजेता टीम ओएनजीसी को ट्रॉफी प्रदान की। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का भी सम्मान हुआ।
इन्हें मिले खिताब
-मैन ऑफ द टूर्नामेंट-मिलिंद कुमार-305 रन व 5 विकेट।
-मैन ऑफ द मैच-रजत भाटिया-71 रन व तीन विकेट।
-बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट-ध्रुव सिंह-15 विकेट।
-बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट-शिवम चौधरी-332 रन।
यह भी पढ़ें: ट्रेड्स कप हॉकी में लखनऊ, मन्सौर व मुरादाबाद जीते
यह भी पढ़ें: विश्व फलक पर चमकेंगे उत्तराखंड के ये दो क्रिकेट स्टार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।