Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेड्स कप हॉकी में लखनऊ, मन्सौर व मुरादाबाद जीते

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Jun 2018 05:09 PM (IST)

    नैनीताल में 96वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। शनिवार को एसएसवी लखनऊ, डीएचए मन्सौर व गुरूनानक हॉकी क्लब मुरादाबाद ने मैच जीते।

    ट्रेड्स कप हॉकी में लखनऊ, मन्सौर व मुरादाबाद जीते

    नैनीताल, [जेएनएन]: 96वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में एसएसवी लखनऊ, डीएचए मन्सौर व गुरूनानक हॉकी क्लब मुरादाबाद ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।

    शनिवार को फ्लैट्स पर जिला क्रीड़ा संघ व डीएसए क्लब के तत्वावधान में खेले गए पहले मुकाबले में एसएसवी लखनऊ व ऑफिशियल क्लब बिजनौर की टीमें आमने-सामने थी। पहले हाफ तक दोनों ही टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे हाफ में लखनऊ की ने शानदार खेल दिखाया और चार गोल दागकर मुकाबले को चार-शून्य से जीत लिया। विजयी टीम की ओर से डी बिष्ट ने दो, संदीप व ए शांति कुमार ने एक-एक गोल दागे। दूसरे मुकाबले में डीएचए मन्सौर ने रानीखेत इलेवन रानीखेत को एकतरफा मुकाबले में पांच-शून्य से पराजित किया। मध्यांतर तक मंसौर की टीम ने तीन-शून्य से बढ़त बना रखी थी। विजयी टीम की ओर से विकास व अक्षय ने दो-दो तथा भरत ने एक गोल किया। एक अन्य मुकाबले में गुरुनानक हॉकी क्लब मुरादाबाद ने हॉकी जयपुर को दो-शून्य से पराजित किया। विजयी टीम की ओर से दोनों गोल विजय ने किए। 

    यह भी पढ़ें: मास्टर-ब्लास्टर के बेटे अर्जुन अच्छे बल्लेबाज के साथ हैं अच्छे गेंदबाज भी, जानिए किसने कहा

    यह भी पढ़ें: विश्व फलक पर चमकेंगे उत्तराखंड के ये दो क्रिकेट स्टार

    यह भी पढ़ें: टी20 मैच: रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीता अफगानिस्‍तान