Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सैनिकों के लिए अच्‍छी खबर, अब AIIMS में मिलेगा कैशलेस इलाज

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 08 Mar 2025 06:19 PM (IST)

    Cashless Treatment उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें एम्स ऋषिकेश में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलैस ईसीएचएस (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) के तहत एम्स ऋषिकेश में सभी तरह की इंडोर आउटडोर और सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस करार से राज्य के 4.97 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    Cashless Treatment: शनिवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Cashless Treatment: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलैस ईसीएचएस( भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) के तहत एम्स ऋषिकेश में उपलब्ध सभी तरह की इंडोर, आउटडोर सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस करार से उत्तराखंड में मौजूदा 4.97 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों को एम्स में मरीजों को दी जा रही सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होंगी।

    यह भी पढ़ें- सरकार लाई महिलाओं के लिए नई योजना, International Women's Day पर हो रही लांच; मंत्रीजी बनेंगी पहली सवारी

    सेना की स्थानीय विंग और एम्स प्रशासन के बीच हुआ एमओयू

    शनिवार को एम्स में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कार्मिकों को संस्थान में उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से सेना की स्थानीय विंग और एम्स प्रशासन के बीच एमओयू किया गया।

    एम्स ऋषिकेश की ओर से संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और सेना की ओर से उत्तराखंड सब एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आर प्रेमराज ने करार पर हस्ताक्षर किए। प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि समझौते के तहत पूर्व सैनिकों को उनकी रैंक के हिसाब से अस्पताल में दी जाने वाली सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं कैशलेस होंगी।

    करार पर हस्ताक्षर करते एम्स निदेशक और सेना की ओर से उत्तराखंड सब एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग। साभार एम्स

    समझौते के तहत एम्स ऋषिकेश, ईसीएचएस के पैनल में शामिल होने वाला उत्तराखंड राज्य का पहला सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बन गया है। इस दौरान डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्यश्री, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल सिद्धार्थ, आयुष्मान भारत योजना विभाग के नोडल ऑफिसर डा. मोहित धींगरा, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय, कमांडेंट मिलिट्री हास्पिटल देहरादून ब्रिगेडियर परीक्षित, कमांडेंट मिलिट्री हास्पिटल रुड़की ब्रिगेडियर पी. तिवारी, डायरेक्टर रीजनल सेंटर ईसीएचएस देहरादून कर्नल जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: अभी ठंड गई नहीं! होली से पहले फिर करवट ले सकता है मौसम, Snowfall के आसार

    महिला चिकित्सकों का किया सम्मान

    डोईवाला: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद महिला चिकित्सको को सम्मानित भी किया गया। मिलन केंद्र कान्हरवाला में हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कालेज के सहयोग से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श, जोड़ों के दर्द, गठिया, कमर दर्द ,सर्वाइकल, माइग्रेन व तनाव से बचाव की जानकारी दी गई।

    नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने इस अवसर पर मौजूद महिला चिकित्सकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं देश के सर्वोच्च पद पर आसीन है। यह उनकी मेहनत और काबिलियत का प्रतिफल है। इस अवसर पर सभासद सुरेश सैनी, सभासद सुंदर लोधी के अलावा विश्वविद्यालय के चिकित्सक मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner