Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: एम्स की नर्स को कोरोना पॉजिटिव, आवास क्षेत्र किया सील Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2020 10:57 AM (IST)

    एम्स ऋषिकेश में दो लोगों में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक एम्स की स्टाफ नर्स और एक पौड़ी जिले का निवासी है। प्रशासन ने नर्स के आवास क्षेत्र को सील कर दिया।

    Coronavirus: एम्स की नर्स को कोरोना पॉजिटिव, आवास क्षेत्र किया सील Dehradun News

    ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में दो लोगों में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक एम्स की स्टाफ नर्स और एक पौड़ी जिले का निवासी है। प्रशासन ने नर्स के आवास क्षेत्र 20 बीघा गली नंबर तीन स्थित आवास क्षेत्र को पाबंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीस बीघा, बापूग्राम, ऋषिकेश निवासी एम्स ऋषिकेश के कॉर्डियोलॉजी विभाग की 31 वर्षीया महिला नर्सिंग ऑफिसर 20 जून को बुखार की शिकायत के साथ इमरजेंसी में आई थीं। उसका इसी दिन कोरोना सैंपल लिया गया था, जो कि पॉजिटिव आया है। यह महिला नर्सिंग ऑफिसर 20 जून से ही होम क्वारंटाइन थी। 

    महिला नर्सिंग ऑफिसर 25 अप्रैल से पांच जून तक छुट्टी पर थी। वह जिस क्षेत्र में रहती है वहां कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पेशेंट को एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। दूसरा मामला पौड़ी जिले से जुड़ा है। 

    पौड़ी गढ़वाल निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति का एम्स में कैंसर उपचार चल रहा है। वह एम्स अस्पताल की आइपीडी में भर्ती हैं। इनका पहला कोरोना सैंपल 16 जून को लिया गया था, जो नेगेटिव आया था। इनका दूसरा सेंपल 20 जून को लिया गया था, जो पॉजिटिव आया है। पेशेंट को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित की मौत Pauri News

    कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव के साथ नर्स के आवास क्षेत्र 20 बीघा गली नंबर तीन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिस घर में यहां किराएदार थी उस घर और उसके आसपास के दो अन्य घरों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। यहां रह रहे नौ लोगों को सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: प्रसव कराने अस्पताल पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजिटिव Dehradun News