Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: प्रसव कराने अस्पताल पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजिटिव Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jun 2020 09:20 AM (IST)

    भोपाल से विकासनगर के जीवनगढ़ पहुंची गर्भवती महिला की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला का प्रसव से पहले टेस्ट किया गया था।

    Coronavirus: प्रसव कराने अस्पताल पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजिटिव Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। भोपाल से विकासनगर के जीवनगढ़ पहुंची गर्भवती महिला की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला का प्रसव से पहले टेस्ट किया गया था, जिसमें वह संक्रमित मिली। चिकित्सकों ने गहन जांच के लिए महिला का सैंपल लेकर दून अस्पताल भेजा, साथ ही जच्चा बच्चा, पति समेत चार लोगों को डाकपत्थर के जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया है। वहीं प्रसव कराने वाले छह स्वास्थ्य कर्मियों को भी संस्थागत क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया चल रही है। चिकित्सकों ने अस्पताल के वार्ड को सैनिटाइज कराने के साथ लोगों को सतर्क किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जून को कटनी, भोपाल मध्य प्रदेश से एक गर्भवती महिला दिल्ली पहुंची। जहां से हरबर्टपुर के कार ड्राइवर के साथ वह जीवनगढ़ आई। महिला के पति ओएनजीसी में कार्यरत है। शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन उसे विकासनगर के उप जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने रैपिड टेस्ट किया। 

    इस टेस्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रसव कराने वाले चिकित्सकों व अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप चौहान ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जच्चा बच्चा, उसके पति समेत चार स्वजनों को टीआरएच डाकपत्थर में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। 

    नोडल अधिकारी के अनुसार ऑपरेशन थियेटर व गायनी वार्ड को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही डिलीवरी कराने वाले स्वास्थ्य टीम में स्टाफ के छह सदस्यों को भी संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। गायनी वार्ड में भर्ती होने से लेकर डिलीवरी तक के समय में वार्ड परिसर में अन्य मरीज व उनके तीमारदार भी घूमते रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करना चुनौती बन गई है।

    चिकित्सा अधीक्षक समेत पांच क्वारंटाइन

    दिल्ली से घर लौटे खरोड़ा क्षेत्र के एक युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से उसकी मेडिकल जांच करने वाले स्वास्थ्य विभाग चकराता के चिकित्सा अधीक्षक समेत पांच स्वास्थ्य कर्मियों को सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है। वहीं युवक के संपर्क में आए स्वजनों को होम क्वारंटाइन किया है। 

    जिला सर्विलांस व नोडल अधिकारी डॉ. आरके दीक्षित ने कहा कि कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने दिल्ली से घर लौटे त्यूना क्षेत्र के एक अन्य युवक को चकराता अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा है।

    जानकारी के अनुसार खरोड़ा क्षेत्र का एक युवक 14 जून की रात को दिल्ली से अपने घर लौटा था। जिसे स्वजनों ने गांव के पास स्कूल में क्वारंटाइन किया तो दूसरे ही दिन उसकी तबीयत खराब हो गई। सूचना के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम चकराता से एंबुलेंस लेकर युवक को लेने स्कूल पहुंची। 

    जिला सर्विलांस व नोडल अधिकारी डॉ. आरके दीक्षित ने कहा कि 16 जून को चकराता में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दिल्ली से घर लौटे खरोड़ा क्षेत्र के युवक में कोरोना के लक्षण पाए जाने से उसे जिला कोविड अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया। जहां उसके सैंपल जांच को लिए गए। 

    युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से उसके संपर्क में आए चिकित्सा अधीक्षक चकराता समेत पांच स्टाफ कर्मियों को सेल्फ क्वारंटाइन किया है। संक्रमित युवक के संपर्क में आए स्वजनों को होम क्वारंटाइन किया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग टीम ने दिल्ली से घर लौटे त्यूना क्षेत्र के एक अन्य युवक को चकराता अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा है। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: पहले एक हजार मरीज आए 80 दिन में, फिर 15 दिन में हुए हजार

    बताया जा रहा है कि इसे स्वजनों ने गांव-बस्ती क्षेत्र से दूर छानी (जंगल में मवेशियों को रखने की जगह) में क्वारंटाइन किया था। स्वास्थ्य विभाग टीम ने आइसोलेशन वार्ड में रखे युवक के सैंपल तीन दिन बाद जांच के लिए भेजने की बात कही है। स्वास्थ्य टीम कोरोना संक्रमित खरोड़ा क्षेत्र के युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: महाराष्ट्र के पुणे से आई युवती निकली कोरोना पॉजिटिव Dehradun News