भंगजीरा के तेल से तैयार ओमेगा-3 कैप्सूल को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया लांच
देहरादून के रिंग रोड स्थित किसान भवन में बुधवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सगंध पौधा केंद्र (कैप) के सहयोग से रूसान फार्मा ने भंगजीरा के बीज के तेल से ओमेगा-3 कैप्सूल को लांच किया। इसके साथ ही सेलाकुई में सगंध फैक्ट्री का शिलान्यास भी किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सगंध पौधा केंद्र (कैप) के सहयोग से रूसान फार्मा ने भंगजीरा के बीज के तेल से ओमेगा-3 पेरिला आयल कैप्सूल तैयार किया है। बुधवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इसे बाजार में बिक्री के लिए लांच किया। साथ ही सेलाकुई में सगंध फैक्ट्री का शिलान्यास भी किया। देहरादून के रिंग रोड स्थित किसान भवन में रूवेगा नाम वाले ओमेगा-3 पेरिला आयल कैप्सूल को लांच करते हुए कृषि मंत्री उनियाल ने इसे प्रदेश के लिए उपलब्धि बताया। उन्होंने इसके लिए कैप के निदेशक डा. नृपेंद्र चौहान और उनकी टीम के साथ ही रूसान फार्मा के चेयरमैन डा. नवीन सक्सेना को बधाई दी। आशा जताई कि रूवेगा के बाजार में आने का लाभ राज्य के किसानों को भी मिलेगा। कहा कि बाजार में इस कैप्सूल की मांग होने पर किसान भंगजीरा के उत्पादन के लिए प्रेरित होंगे।
इस लिहाज से स्थानीय निवासियों को कृषि के माध्यम से रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से भी यह प्रगति महत्वपूर्ण है। यह कैप्सूल उन उपभोक्ताओं के लिए भी उपयोगी होगा, जो शाकाहारी होने के कारण मछली के तेल से निर्मित काड लीवर कैप्सूल का उपयोग नहीं कर पाते।
बता दें कि भंगजीरा बीज के तेल के व्यावसायिक उपयोग के लिए कैप और रूसान फार्मा के बीच अनुबंध हुआ है। इसके तहत भंगजीरा के बीज से तेल निकालकर उच्च गुणवत्तायुक्त ओमेगा-3 कैप्सूल का उत्पादन किया जा रहा है। इस अवसर पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, अपर सचिव कृषि डा. रामविलास यादव, कृषि निदेशक गौरी शंकर, उद्यान निदेशक डा. एससी बवेजा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- देश के लिए बलिदान देने वालों को याद रखती है दुनिया
--------------------------------
एयरपोर्ट पर दृश्यता न होने से दिल्ली लौटा विमान
डोईवाला आसपास क्षेत्रों में बारिश का असर आम जनजीवन के अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों पर भी दिखाई दिया। दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली से आया विमान लौट गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस का विमान दृश्यता कम होने की वजह से एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। जिसके बाद हवा में ही दिल्ली लौट गया। यह विमान करीब पांच घंटे बाद दिल्ली से यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर उतर पाया। इसके अतिरिक्त दो अन्य उड़ान का भी शेड्यूल प्रभावित रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।