Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान दून के क्रिकेट स्टेडियम में कराएगा अधिकांश मैच, जानिए वजह

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 21 May 2018 09:18 PM (IST)

    अफगानिस्तान अपने अधिकांश मैच देहरादून के स्टेडियम में ही कराएगा। अफगानिस्तान बोर्ड अपने नोएडा वाले होम ग्राउंड से ज्यादा दून के स्टेडियम से संतुष्ट है।

    अफगानिस्तान दून के क्रिकेट स्टेडियम में कराएगा अधिकांश मैच, जानिए वजह

    देहरादून, [जेएनएन]: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी मेजबानी वाले अधिकांश मैचों का आयोजन देहरादून के स्टेडियम में ही करेगा। इस साल इसी स्टेडियम में 30 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच दूनवासी देख सकेंगे। अफगानिस्तान बोर्ड अपने नोएडा वाले होम ग्राउंड से ज्यादा दून के स्टेडियम से संतुष्ट है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर निसार ने बताया कि पिछले साल सितंबर में उनके बोर्ड को बीसीसीआई ने पूर्ण मान्यता दे दी है। शुक्रवार रात को अफगानिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान हुए बम धमाके की घटना पर ज्यादा चर्चा न करते हुए उन्होंने कहा कि उनके देश मे क्रिकेट के लिए माहौल अच्छा नहीं है। यही वजह है कि हमने नोएडा को अपना पहला होम ग्राउंड बनाया था। 

    अफगानिस्तान अब क्रिकेट को बढ़ावा दे रहा है, लेकिन आतंक के साये में ये मुमकिन नहीं है। नोएडा स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता कम है। साथ ही स्टेडियम छोटा है। बीसीसीआइ ने ही हमें देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को होम ग्राउंड बनाने की सलाह दी थी। जब बोर्ड के सीईओ यहां आए तो उन्हें स्टेडियम पसंद आया। हमने बीसीसीआई को दून का ग्राउंड हमे उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया अदा किया है। अब हम अपने अधिकांश अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी इसी स्टेडियम में कराएंगे।

    उनका कहना है कि यहां का वातावरण, स्टेडियम की लोकेशन, देहरादून का तापमान सभी कुछ हमारे अनुकूल हैं। हां, देहरादून शहर अभी पूरी तरह से विकसित नहीं है, लेकिन सुना है कि स्मार्ट सिटी में देहरादून को शामिल किया गया है। अब हम भी यहां आ गए हैं तो ये भी तय है कि शहर का विकास तेज़ी से होगा। कहा कि जब नोएडा में हमने अपना होम ग्राउंड बनाया तो वहां भी सुविधाएं बेहद कम थीं, लेकिन अब बहुत ज्यादा डेवलेपमेंट हो गया है। 

    यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ उतरने को तैयार उत्तराखंड क्रिकेट टीम

    यह भी पढ़ें: देहरादून से तय होगी अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टी-20 व‌र्ल्डकप की राह

    यह भी पढ़ें: पहली बार उत्तराखंड की धरती पर खेलेंगी अंतरराष्ट्रीय टीमें, अफगानिस्तान की टीम पहुंची दून