Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार उत्तराखंड की धरती पर खेलेंगी अंतरराष्ट्रीय टीमें, अफगानिस्तान की टीम पहुंची दून

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 18 May 2018 10:04 PM (IST)

    अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम देहरादून पहुंच गर्इ है। टीम यहां प्रस्तावित तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेलेगी।

    पहली बार उत्तराखंड की धरती पर खेलेंगी अंतरराष्ट्रीय टीमें, अफगानिस्तान की टीम पहुंची दून

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड प्रदेश में पहली बार कोई विदेशी टीम अपना मैच खेलने पहुंची है। शुक्रवार को दिल्ली से जेट एयरवेज के विमान से अफगानिस्तान की टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड की सुरक्षा में यह विदेशी टीम देहरादून के सहसपुर स्थित होटल पहुंची। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार देर शाम छह बजे के आसपास दिल्ली से जेट एयरवेज के विमान से अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए भारी भरकम पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टीम मैनेजर, कोच सहित 40 सदस्य टीम में शामिल सभी खिलाड़ी एंटी टेररिस्ट स्कॉट की सुरक्षा में देहरादून को रवाना हुई।

    जौलीग्रांट चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी देहरादून में चार जून को होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच को खेलने उत्तराखंड आई हैं। बहरहाल उत्तराखंड के क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है। जब कोई विदेशी टीम राज्य में क्रिकेट मैच खेलने आ रही है। विदेशी टीम के उत्तराखंड दौरे से राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के क्षेत्र में उत्तराखंड को नई पहचान बनेगी।

     

    यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए जर्मनी में 'पंच' लगाएंगे दून के पवन गुरुंग

    यह भी पढ़ें: जितेंद्र के दम पर उत्तराखंड पुलिस क्रिकेट के सेमीफाइनल में 

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय तीरंदाजी में उत्तराखंड की टीम बनी चैंपियन