केंद्रीय विश्वविद्याल में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कहां कितनी सीट
केवि में दाखिलों की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। विद्यालयों में प्रवेश को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
देहरादून, जेएनएन। केंद्रीय विद्यालय में दाखिलों की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। विद्यालयों में प्रवेश को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। पहली कक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 20 जुलाई सुबह दस बजे से शुरू हो चुकी है। वहीं, पंजीकरण सात अगस्त शाम 7 बजे तक कराए जा सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग के प्रभारी उपायुक्त विनोद कुमार ने बताया कि पंजीकृत छात्रों की पहली और दूसरी सूची 11 व 24 अगस्त को जारी होगी। सीटें खाली रहने पर 26 अगस्त को तीसरी सूची जारी करेंगे। सेवा श्रेणी वरियता क्रम में चयनित छात्रों की सूची 27 और 29 अगस्त को जारी होगी। शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत पात्र छात्रों के रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त से पाच सितंबर तक होंगे।
ऑनलाइन आवेदन कम आते हैं तो सात से 11 सितंबर तक ऑफलाइन भी मौका मिलेगा। कक्षा दो और अन्य कक्षाओं में (कक्षा नौ को छोड़कर) 20 से 25 जुलाई के बीच रजिस्ट्रेशन होगा। सूची 29 जुलाई को जारी होगी। कक्षा दो और आगे की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी। कक्षा 11 में पंजीकरण और प्रवेश की प्रक्रिया परीक्षा परिणाम की तिथि के दो सप्ताह के भीतर होगी। कक्षा 11 समेत समस्त कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गई है। प्रभारी उपायुक्त ने अभिभावकों से अपील की है कि वह विस्तृत गाइडलाइन और अपडेट जानकारी के लिए वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
किस केंद्रीय विद्यालय में कितनी सीट
आइएमए, 160 ओएफडी, 120 आइटीबीपी, 120 बीरपुर, 120 अपर कैंप, 120 हाथी बड़कला-1, 120 हाथी बड़कला-2, 80 आइआइपी, 80 ओएलएफ, 80 एफआरआइ, 80 ओएनजीसी, 80 ये दस्तावेज हैं जरूरी छात्र का बर्थ सर्टिफिकेट, पते के दस्तावेज, अगर अभिभावक किसी भी केंद्रीय, राज्य विभाग में काम करते हैं तो उसका प्रमाण पत्र, आधार या कोई दूसरा आइडी कार्ड।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।