Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में प्रशासन की टीम ने होटल के अतिक्रमण को ढहाया Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2020 12:45 PM (IST)

    प्रशासन की टीम ने एक होटल के अतिक्रमण को ढहा दिया। पिछले साल जब दूसरे चरण का अभियान चलाया गया था तब होटल स्वामी की आपत्ति के बाद इसे छोड़ दिया गया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    देहरादून में प्रशासन की टीम ने होटल के अतिक्रमण को ढहाया Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। प्रशासन की टीम ने बुधवार को राजपुर रोड पर एक होटल के अतिक्रमण को ढहा दिया। पिछले साल जब दूसरे चरण का अभियान चलाया गया था, तब होटल स्वामी की आपत्ति के बाद इसे छोड़ दिया गया था। इस पर गठित जांच समिति की रिपोर्ट के बाद प्रशासन की टीम ने यहां अतिक्रमण को हटा दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायब तहसीलदार जसपाल राणा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने होटल दीपशिखा के अवशेष बाउंड्री व गेट से लेकर भवन के पास तक के फर्श के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि जिस भाग को ध्वस्त किया, वह सिंचाई विभाग की भूमि पर बना था। पिछले साल होटल स्वामी की आपत्ति के बाद मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी। 

    अब कमेटी की रिपोर्ट में पाया गया कि 35 गुणा 58 फीट के जिस भाग पर लाल निशान लगा था, वह सिंचाई विभाग की भूमि पर ही बना है। लिहाजा, इस भाग को हटा दिया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जहां पूर्व में अतिक्रमण हटाए भी गए हैं, उन हिस्सों को दोबारा कब्जे की भेंट चढ़ाने के लिए वैसे ही छोड़ दिया गया है। कई स्थान ऐसे हैं, जहां के लाल निशान भी अब मिट चुके या धुंधले पड़ गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Smart City: स्मार्ट सिटी की धीमी प्रगति पर नाराज हुए कैबिनेट मंत्री कौशिक, दिए ये निर्देश

    अतिक्रमण हटाओ अभियान 2018 में शुरू किया गया था। तब से लेकर अब तक अभियान तीन बार स्थगित किया गया। अब भी अभियान स्थगित ही है। राजपुर रोड पर ही आधे-अधूरे ढंग से अभियान चलाया गया। सिंचाई विभाग की भूमि पर बने एक हजार से अधिक निर्माण अभी भी खड़े हैं। जिन भवनों के अवैध हिस्से को हटाने के बाद सेटबैक गड़बड़ा गए हैं, वहां भी मशीनरी के कदम ठिठके हैं। अतिक्रमण हटाने के बाद जो सड़कें चौड़ी की गई, उनके वापस लिए हिस्से को पक्का भी नहीं किया जा सका।

    यह भी पढ़ें: केहरी गांव में तीन अवैध हॉस्टल होंगे ध्वस्त, संचालकों को  कैंट बोर्ड जारी करेगा नोटिस