Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकांत धस्माना के क्वारंटाइन को प्रशासन ने 14 दिनों के लिए बढ़ाया

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2020 10:42 AM (IST)

    जिला प्रशासन ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के एकांतवास को अग्रिम 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

    सूर्यकांत धस्माना के क्वारंटाइन को प्रशासन ने 14 दिनों के लिए बढ़ाया

    देहरादून, जेएनएन। जिला प्रशासन ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के एकांतवास को अग्रिम 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। 

    बात दें कि विगत 16 मार्च को दून हॉस्पिटल में कोरोना की सरकारी व स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना गए थे। इस निरीक्षण के दौरान वह कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों से मिले था और ऐशोलेशन वार्ड में भर्ती आईएफएस के वार्ड के नर्सिंग स्टेशन पर भी पहुंच गए थे और जिस कारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने उनको 14 दिन होम क्वारनटाइन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया से विज्ञप्ति के माध्यम से सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि वे इस संकट की घड़ी में जनता के बीच स्वयं उपस्थित न रहने से व्यथित हैं, लेकिन जनता व अपनी सेहत के लिए प्रशासन के इस निर्णय को सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका 14 दिन का आइसोलेशन 31 मार्च को खत्म हो गया था, जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पास की डिमांड प्रशासन से की थी, लेकिन जिलाधिकारी ने उन्हें फोन से बताया कि केंद्रीय सरकार के निर्देशानुसार अब क्वेरेंटिंन का समय 28 दिन कर दिया गया है। अतः बेहतर होगा अगर उसका पालन किया जाए। 

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा-अंधेरे में लेते हैं हर फैसला; लोगों को नहीं मिलता संभलने का मौका

    सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें इस बात के लिए साधुवाद भी दिया कि उनके द्वारा आइसोलेशन नियम का पालन पूरी निष्ठा से किया गया। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी की सलाह को स्वीकार कर लिया है और अब 12 अप्रैल तक वे अपने निवास पर ही रहेंगे। उन्होंने अपने सभी सहयोगियों से अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी की।

    यह भी पढ़ें: भाजपा प्रवक्ता मुन्ना चौहान डीएम के रवैये पर भड़के, मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग

     

    comedy show banner
    comedy show banner