दसवीं की छात्रा का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दसवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर वीडियो बनाकर नाबालिग को डरा-धमकाकर चार साल तक दुष्कर् ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: दसवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर वीडियो बनाकर नाबालिग को डरा-धमकाकर चार साल तक दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
प्रेमनगर निवासी एक महिला ने 30 अप्रैल को थाने में तहरीर दी थी। महिला ने आरोप लगाया कि टैंट कारोबारी सुरेंद्र सिंह काला का उनके घर आना-जाना था। चार साल पहले आरोपित ने उसकी नाबालिग बेटी को झांसे में लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसी दौरान आरोपित ने उसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर लगातार चार साल से दुष्कर्म करता रहा। यहीं नहीं वह उसके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने के लिए दबाव भी बना रहा था। किसी को बताने पर उसे व परिवार को जान से मारने की भी धमकी देता था।
एसआइ कमल सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के बाद दुष्कर्म और पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर नाबालिग का मेडिकल और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए और आरोपित सुरेंद्र सिंह काला पुत्र लहना सिंह निवासी बिग नंबर सात को गिरफ्तार कर लिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।