Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun-Haridwar Highway पर हादसा, स्‍कूटी सवार पिता-बेटे को स्‍कॉर्पियो ने मारी टक्‍कर; फ‍िर ट्रक ने कुचला

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 02:34 PM (IST)

    Dehradun-Haridwar Highway Accident देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक को की शिनाख्त समीर 18 वर्ष और नहीम 54 वर्ष निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। छिद्दरवाला के पास स्कूटी को एक स्‍कॉर्पियो ने टक्कर मारी और फिर एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। स्‍कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Dehradun-Haridwar Highway Accident: हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, रायवाला (ऋषिकेश)। Dehradun-Haridwar Highway Accident: देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर छिद्दरवाला के समीप सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतक पिता पुत्र बताए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- सब समझ रहे थे कट्टों में चावल हैं, लेकिन निकली ऐसी चीज रह गए हक्‍के-बक्‍के; पुलिस ने पकड़ लिया सिर

    देहरादून से हरिद्वार की ओर आ रहे रहे थे वाहन

    सूचना पर थाना रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि एक ट्रक, एक स्‍कॉर्पियो और स्कूटी तीनों देहरादून से हरिद्वार की ओर आ रहे रहे थे। छिद्दरवाला में पेट्रोल पंप के समीप स्‍कॉर्पियो ने स्कूटी को तेज टक्कर मारी, जिसमें स्कूटी पलट गई। स्‍कॉर्पियो वाला तेज गति से वाहन चलाते हुए भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क पर पलटी स्कूटी को रौंद डाला। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक को की शिनाख्त समीर 18 वर्ष और नहीम 54 वर्ष निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। दोनों पिता पुत्र हैं। समीर देहरादून में रहता था। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Dehradun से 160 किमी की दूरी पर हैं रोमांच से भरी कई गुफाएं, 500 साल पहले गढ़वाल के राजा ने कराया था निर्माण

    comedy show banner
    comedy show banner